swamitva yojna in hindi | जानिए स्वामित्व योजना के बारे में

0
swamitva yojna in hindi
swamitva yojna in hindi

जानिए स्वामित्व योजना के बारे में (Swamitva yojna in Hindi) :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 24th अप्रैल “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस” को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सहायता से सरपंचों से संवाद किया है इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मोदी जी egram swaraj portal तथा मोबाइल APP का उद्घाटन किया इसी के साथ स्वामित्व योजना (swamitva yojna in hindi) को भी लांच किया। आइये जानते है इसके बारे में…..

Swamitva yojna in Hindi:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 24th अप्रैल “राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस” को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सहायता से सरपंचों से संवाद किया है |
  • इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मोदी जी egram swaraj portal ( www.egramswaraj.gov.in) तथा मोबाइल APP का उद्घाटन किया इसी के साथ स्वामित्व योजना (Swamitva Yojana) को भी लांच किया।
  • egram swaraj portal के द्वारा ग्राम पंचायतों को विकास योजना को तैयार करने और कार्यान्वित करने के लिए मदद प्रदान करेगी |
  • कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इन दोनों एप और पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी|
  • देश की ग्राम पंचायतो को मजबूत करने के लिए पंचायती राज मंत्रालय (MoPR) ने एक वेब-आधारित पोर्टल eGramSwaraj लॉन्च किया है।
  • इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य विकेंद्रीकृत योजना, प्रगति रिपोर्टिंग और कार्य-आधारित लेखांकन में बेहतर पारदर्शिता लाना है।

आइये जानते है स्वामित्व योजना के बारे में :

योजना ग्रामीण भारत के लिए एक एकीकृत संपत्ति सत्यापन समाधान प्रदान करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में आबाद भूमि का सीमांकन विभिन्न विभाग जैसे – पंचायती राज मंत्रालय, राज्य पंचायती राज विभाग, राज्य राजस्व विभाग और सर्वेक्षण विभाग की सहायता से नवीनतम सर्वेक्षण विधियों के सहयोग से ड्रोन की तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

  1. एकीकृत संपत्ति सत्यापन करना
  2. सभी ग्रामीण संपत्तियों का नामांकन करना
  3. ड्रोन की तकनीक के माध्यम से गाँव / ग्रामीण क्षेत्र / ग्रामीण क्षेत्र की भूमि का सीमांकन करना
  4. ग्रामीण क्षेत्रों में रिहायशी भूमि का सीमांकन करना

इस योजना को शुरुआत में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कुल 6 राज्यों में लागु किया गया है|

इन राज्यों में इस योजना के सफल क्रियान्वन की समीक्षा के बाद पुरे देश में लागु किया जाएगा|

जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में आने वाली सम्पत्ति समस्याओ को सुलझाने का प्रयास किया गया है|

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :