मध्य प्रदेश के जिलों की सूची | mp district list

2
mp district list
mp district list

दोस्तो आज की इस पोस्ट में Logic Guru आपको MP GK के अंतर्गत मध्य प्रदेश के जिलों की सूची (mp district list) के बारे में बताने जा रहा हैं, जो आपको MP की आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे  PSC, SI, MP Police, Vyapam, PEB, MP Patwari व अन्य मध्यप्रदेश राज्य के Competitive Exams के लिये बहुत ही उपयोगी होगी – mp district list in hindi

मध्य प्रदेश के जिलों की सूची (mp district list) सम्भाग वार 

मध्यप्रदेश वर्ष 2000 से पहले भारत का सबसे बड़ा राज्य हुआ करता था । परन्तु वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़  राज्य इससे अलग होकर बना जिसके कारण 16 जिले छत्तीसगढ़  में चले गए और मध्य प्रदेश में 45 जिले ही बचे थे । इसी कारण मध्य प्रदेश की क्षेत्रफल की दृष्टि से दूसरे स्थान पर पहुंच गया वर्तमान में वर्ष 2020 में कमलनाथ सरकार द्वारा 03 नये जिलों का गठन करने के पश्यात जिलों की संख्या 55  है,  तो आइये जानते है कि मध्य प्रदेश में कुल जिलों की संख्या कितनी है:

1. भोपाल  :

भोपाल , राजगढ़ , रायसेन , विदिशा , सीहोर

2. चम्बल  :

श्योपुर , मुरैना , भिंड

3. ग्वालियर :

अशोकनगर , गुना , ग्वालियर , दतिया , शिवपुरी, चाचौड़ा (2020)

4. इंदौर :

अलीराजपुर , इन्दौर , खंडवा , खरगोन , झाबुआ , धार , बुरहानपुर, बड़वानी

5. जबलपुर :

कटनी , छिंदवाड़ा , जबलपुर , डिंडौरी , नरसिंहपुर , मंडला, बालाघाट, सिवनी

6. नर्मदापुरम :

हरदा , होशंगाबाद , बैतूल

7. रीवा :

रीवा , सतना , सीधी , सिंगरौली, मैहर (2020)

8. सागर :

छतरपुर , टीकमगढ़ , दमोह , पन्ना , सागर , निवाड़ी

9. शहडोल :

अनूपपुर , उमरिया , शहडोल ।

10. उज्जैन :

आगर मालवा , उज्जैन , देवास , नीमच , मंदसौर , रतलाम , शाजापुर, नागदा (2020)

 

इसे भी पढ़े :

मांडू पर्यटन स्थल सम्पूर्ण जानकारी ….click here

2 COMMENTS