Current affairs in hindi – 20 February 2020 :
भारत व विदेश में 20 फरवरी 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 20 february) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 20 फरवरी 2020 के करेंट अफेयर्स के बारे में …
current affairs in one line :
- किसे राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया ? – महंत नृत्य गोपाल दास को
- किसे राम मंदिर ट्रस्ट का महासचिव बनाया गया ? – चंपत राय को
- किसे भवन निर्माण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ? – नृपेंद्र मिश्रा को
- भारतीय विधि आयोग का गठन कब हुआ था ? – 1955
- अफगानिस्तान के नये राष्ट्रपति कौन बने ? – अशरफ गनी
- सिंगल यूज प्लास्टिक को भारत के कौन से हवाई अड्डे ने पूरी तरह से बैन कर दिया हैं? – इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
- कला कुम्भ प्रदर्शनी का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया गया ? – कपड़ा मंत्रालय द्वारा
- विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था किस देश की हैं? – भारत की
- छत्रपति शिवाजी की जयंती कब मनाई जाती हैं? – 19 फरवरी को
- मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश ने अपना राज्य स्थपना दिवस कब मनाया ? – 20 फरवरी को