Current affairs in hindi – 5 March 2020 | 5 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
5 March 2020 Current affairs
5 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 5 March 2020 :

भारत व विदेश में 5 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 5 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (Current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 5 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs in one line :

  1. भारत सरकार ने किन स्थानों को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने के लिए नामांकन दिया हैं? – धोलावीरा: एक हड़प्पाकालीन शहर और दक्कन सल्तनत के स्मारक और किले का नाम
  2. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है? – 4 मार्च को
  3. कौन राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के पुरस्कार प्रदान करेंगे? – राष्ट्रपति
  4. अजलान शाह कप कब खेला जाएगा? – सितंबर में
  5. Google अपना क्लाउड क्षेत्र कहाँ खोलने जा रहा है? – दिल्ली में
  6. किस राज्य में 68वें अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक चैम्पियनशिप कि शुरूआत हुई है? – हरियाणा में
  7. 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? – पुणे में
  8. किस स्थान को उत्तराखंड की नई ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया है? – गैरसैण को
  9. किसने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया ? – गजेंद्र सिंह शेखावत ने
  10. किस देश की नौसेना द्वारा मिलन अभ्यास 2020 का आयोजन करने जा रहा था? – भारत
  11. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विश्व बैंक ने कितनी सहायता राशी की घोषणा की हैं? – 12 अरब डॉलर की

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :