Current affairs in hindi – 3 March 2020 | 3 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
3 March 2020 Current affairs
3 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 3 March 2020 :

भारत व विदेश में 3 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 3 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (Current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 3 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (Current affairs) के बारे में …

current affairs in one line :

  1. DRDO और IISC ने मिलकर कौन सी डिवाइस विकसित की है?- विस्फोटक डिटेक्शन डिवाइस
  2. कोरोना वायरस की रोकथम के लिए एशियाई विकास बैंक ने अपने सदस्यों को कितने मिलियन डॉलर मंजूर किये हैं? – 4 मिलियन डॉलर
  3. भारत ने अर्मेनिया के साथ किस स्वदेश निर्मित रडार सिस्टम की आपूर्ति के लिए समझौता हुआ ? – स्वाति राडार
  4. विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया जाता हैं ? – 3 मार्च को
  5. किसने ग्रीष्मकाल में ग्रीष्म लहर सामान्य से अधिक रहने की रिपोर्ट जारी की है? – भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने
  6. किसे वेनेजुएला में भारत का राजदूत निर्धारित किया गया है ? – श्री अभिषेक सिंह को
  7. भारत सरकार ने किस क्षेत्र इको-सेंसिटिव जोन घोषित किया हैं? – राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य को
  8. मिर्ची महोत्सव का आयोजन किस स्थान पर किया गया है ? – मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के कसरावद शहर में
  9. किस राज्य की उच्च न्यायालय ने स्कूलों, और कॉलेजों में सभी प्रकार के हड़तालों पर प्रतिबंध लगाया ? – केरल उच्च न्यायालय ने
  10. “एक्सपोर्ट कोल्ड जोन” किस स्थान पर लॉन्च किया गया है ? – मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :