Current affairs March in hindi – 27 March 2020 | 27 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
27 March 2020 Current affairs
27 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 2020 :

भारत व विदेश में 27 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 27 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 27 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs 27 march in one line :

  1. विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) कब मनाया जाता है? – 27 मार्च को
  2. कोरोना वायरस के कारण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने लॉकडाउन के समय आर्थिक राहत के लिए कितने लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया? – 1.7 लाख करोड़ रुपये के
  3. लॉकडाउन के समय दिए जाने वाले आर्थिक राहत पैकेज / योजना का नाम भारत सरकार ने क्या दिया है? –प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
  4. किस राज्य सरकार ने अपने राज्य में CODID -19 से लड़ने और रोकथाम के लिए “मो जीवन” कार्यक्रम शुरुआत की हैं? – ओडिशा सरकार ने
  5. Mission in Action: The Prisoners Who Never Came Back नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया? – चंदर सुता डोगरा ने
  6. सतीश गुजराल कौन थे जिनका हाल ही में निधन हुआ है? – वास्तुकार, चित्रकार, भित्तिचित्र कलाकार और ग्राफिक कलाकार
  7. “एस्टेरिक्स और ओबिलिक्स” के निर्माता कौन थे जिनका हाल ही में निधन हुआ है? – अल्बर्ट उड़ेरों
  8. कोरोना पीडितो की सहायता के लिए बिहार सरकार ने कितने करोड़ रूपये की राशी का ऐलान किया? – 100 करोड़

Click here to visit our youtube channel

करेंट अफेयर्स के बाद इसे भी पढ़े :