Current affairs in hindi – 1 March 2020 | 1 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
1 March 2020 Current affairs
1 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 1 March 2020 :

भारत व विदेश में 1 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 1 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (Current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 1 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs in one line :

  1. ओयो होटल्स स्टार्ट-अप कंपनी के संस्थापक कौन हैं ? – रितेश अग्रवाल
  2. विश्व के दूसरे सबसे युवा अरबपति के रूप में किसे नामित किया गया है? – रितेश अग्रवाल को
  3. भारत में कितनी भाषाओं को ‘शास्त्रीय भाषा’ के रूप में दर्जा दिया गया है? – 6 भाषाओ को
  4. पहली कॉमर्शियल LNG (लिक्विफाइड कॉम्प्रिस्ड नेचुरल गैस ) बस को भारत के किस राज्य में लॉन्च किया गया है? – केरल में
  5. भारत में पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड किस एयर लाइंस ने लॉन्च किया है? – इंडिगो ने
  6. किस प्रदेश कि सरकार ने मुस्लिमो को शिक्षण संस्थानों में 5% आरंक्षण देने की घोषणा की हैं? – महाराष्ट्र की सरकार ने
  7. विश्व उत्पादकता कांग्रेस का आयोजन भारत में कितने वर्षो बाद किया जाएगा? – 45 वर्षों के बाद
  8. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हाल ही में कितने किसान उत्पादक संगठन लांच किये?- 10 हजार किसान उत्पादक संगठन
  9. हाल ही में किसे भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया है? – ICGS वरद को
  10. 29 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता हैं ? – विश्व दुर्लभ रोग दिवस (World Rare Disease Day)
  11. देश का कौन सा शहर डिजिटल लेनदेन में सबसे आगे है? – बेंगलुरु

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :