Current affairs in hindi – 22 February 2020 :
भारत व विदेश में 22 फरवरी 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 22 february) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 22 फरवरी 2020 के करेंट अफेयर्स के बारे में …
current affairs in one line :
- अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया ? – नई दिल्ली में
- किसे आदर्श विधान सभा अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? – श्रीरामकृष्णन को
- धनलक्ष्मी बैंक का नया एमडी और सीईओ कौन बना ? – सुनील गुरबक्षानी
- “फूड प्लेनेट प्राइज” पुरस्कार की घोषणा किस देश ने की है? – स्वीडन ने
- किसे पीएम नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है ? – भास्कर खुल्बे और अमरजीत सिन्हा को
- ‘वर्ल्डवाइड एजुकेशन फॉर द फ्यूचर इंडेक्स’ में भारत कौन सा स्थान हैं? – 35वें स्थान पर
- राष्ट्रीय जैविक भोजन उत्सव किस शहर में शुरू हुआ है ? – नई दिल्ली में
- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 की शुरुआत किस शहर में हुई है ? – भुवनेश्वर
- “नमस्ते ट्रम्प” कार्यक्रम का आयोजन किस शहर में किया जा रहा हैं? – अहमदाबाद में
- रेलवे ने कौन सा ऑनलाइन चैटबॉट लॉन्च किया ? – ASKDISHA
- FATF का पूरा नाम क्या है ? -Financial Action Task Force