Current affairs in hindi – 5 February 2020 :
भारत व विदेश में 5 फरवरी 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 5 february) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 5 फरवरी 2020 के करेंट अफेयर्स के बारे में …
current affairs in one line :
- BCCI की एनआर क्रिकेट सलाहकार समिति में किसे शामिल किया गया हैं? -मदन लाल , रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक को
- एंडरोइड POS डिवाइस की शुरुवात किस ऑनलाइन भुगतान कंपनी ने छोटे कारोबारियों और मर्चेन्ट पार्टनर्स के लिए की हैं? – PAYTM ने
- भारतीय नौसेना ने कौन सा शुरू किया हैं? – माल्टा सुरक्षा अभियान
- ईराक का प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया हैं? – मुहम्मद तौफीक अलाबी
- “मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर” का खिताब जीता किस लेखक की पुस्तक ने हैं? – विनोद शुक्ल
- मालदीव राष्ट्रमण्डल में शामिल होने बाला कौनसा देश बना हैं? – 54वां
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किस मशहूर अभिनेत्री को किशोर कुमार सम्मान से सम्मानित किया गया हैं? – वहीदा रहमान
- विशाल रक्षा प्रदर्शनी डेफएक्स्पो 2020 आयोजन किस शहर में किया गया ? – लखनऊ
Click here to visit our youtube channel
इसे भी पढ़े :
-
4 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 4 February 2020 Current affairs
-
3 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 3 February 2020 Current affairs
-
2 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 2 February 2020 Current affairs