Current affairs in hindi – 22 March 2020 | 22 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
22 March 2020 Current affairs
22 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 22 March 2020 :

भारत व विदेश में 22 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 22 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 22 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs in one line :

  1. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता हैं? – 22 मार्च को
  2. विश्व कविता दिवस (World Poetry Day) कब मनाया जाता हैं? – 21 मार्च को
  3. किन भारतीय अंपायरो को आईसीसी पैनल में नामित किया गया है? – जननी नारायणन और वृंदा राठी को
  4. रोजर मेवेदर कौन थे जिनका हाल ही में निधन हुआ है? – विश्व चैंपियन बॉक्सर
  5. किस प्रदेश सरकार ने गरीबों को एक महीने का मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है? – उत्तर प्रदेश सरकार ने
  6. World Happiness Report मे भारत का कौन सा स्थान हैं? – 144वां
  7. World Happiness Report मे पहले स्थान किसने जगह बनाई है? – फिनलैंड ने
  8. जापान के किस शहर में ओलंपिक का आयोजन किया जाएंगा? – जापान की राजधानी टोक्यो में
  9. रेल मंत्रालय ने कब तक सभी ब्रांड गेज मार्गो का विधुतीकरण करने की घोषणा की है? – दिसंबर 2023 तक

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :