11 July 2018 Current Affairs | Current Affairs in Hindi 2018 | करेंट अफेयर्स

0
11-july-2018-current-affairs
11-july-2018-current-affairs

Q.1 इंडिया का अपना सोशल वीडियो एप कौन सा लांच हुआ ?

  • First Wall
  • Musical.ly
  • Vigo
  • Instagram
 भारत का अपना सोशल वीडियो एप First wall लॉन्च हो गया। यह आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म देगा, जहां आप न केवल न्यूज, स्पोर्ट्स, गॉसिप, वायरल और ट्रेंडिंग वीडियोज समेत लाखों वीडियो देख सकते हैं, बल्कि अपने बनाए वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं।

Q.2 एडीबी ने बिहार में किस परियोजना को मंजूरी दी ?

  • सोन नहर परियोजना
  • गंगा नहर परियोजना
  • नर्मदा  नहर परियोजना
  • यमुना नहर परियोजना
 एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बिहार के शाहाबाद भोजपुर क्षेत्र में सोन नहर की पानी का रिसाव रोकने (लाइनिंग) की परियोजना के लिए 503 मिलियन अमरीकी डॉलर का ऋण मंजूर किया है.

Q.3 किस  बैंक को भारत में शाखा खोलने हेतु आरबीआई से   लाइसेंस मिला?

  • बैंक ऑफ़ चाइना
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बैंक ऑफ़ बडोदा
  • पेटीएम बैंक
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक ऑफ चाइना को भारत में अपनी पहली शाखा खोलने की मंजूरी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैंक ऑफ़ चाइना को इसके लिए ज़रूरी इजाज़त के दस्तावेज़ जारी कर दिए गए हैं.

Q.4 किस देश ने भारत से आयात होने वाली दवाइयों पर टैक्स   घटाया ?

  • चीन
  • अमेरिका
  • रूस
  • पाकिस्तान
 भारत और चीन भारतीय दवाओं खासतौर पर कैंसर की दवाओं पर चीन में आयात पर लगने वाले सीमा-शुल्क (टैरिफ) में कटौती पर सहमत हुए हैं. व्यापार युद्ध के बाद से चीन अब तक 8500 भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क में कमी कर चुका है. चीन के अमेरिका से  व्यापार युद्ध तेज होने के साथ भारत और अन्य देशों के उत्पादों पर आयात शुल्क में और कटौती करेगी.

Q.5 उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के ऐतिहासिक मुगलसराय  जंक्शन का नाम बदलकर कर दिया गया  ?

  • स्वामी विवेकानंद जंक्शन
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
  • नाना साहब जंक्शन
  • भगत सिंह जंक्शन
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के ऐतिहासिक मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया है. रेलवे द्वारा अनुमोदन पत्र मिलने के बाद मुगलसराय डिविजन ने नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Q.6 उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में किस सरकारी संस्थान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ?

  • आईआईटी डेल्ही
  • आईआईटी खड़कपुर
  • आईआईटी बंगलुरु
  • आईआईटी इंदौर
 उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में आईआईटी बंगलुरु को  प्रथम स्थान प्राप्त हुआ  यह एक सरकारी संस्थान है

Q.7 उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में किस निजी संस्थान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ?

  • रिलायंस जियो इंस्टिट्यूट
  • आईसेक्ट
  • मेडीकैप्स
  • वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
 उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में रिलायंस जियो इंस्टिट्यूट को  प्रथम स्थान प्राप्त हुआ  यह एक निजी संस्थान है

Q.8  ‘डिजिटल इंडिया’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने     युवाओं के लिए कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है ?

  • डिजिटल इंडिया फेलोशिप
  • भारत युवा फेलोशिप
  • स्मार्ट सिटी   फेलोशिप और इंटर्नशिप कार्यक्रम
  • स्मार्ट एजुकेशन फेलोशिप
केंद्र सरकार ने शहरी योजना और प्रशासन के क्षेत्र में युवाओं के लिए इंडिया स्मार्ट सिटी   फेलोशिप (आईएससीएफ) और इंटर्नशिप (आईएससीआई) कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है. इस कार्यक्रम से अंतर्गत स्‍मार्ट सिटीज को प्रोत्‍साहित करके ‘डिजिटल इंडिया’ को  बढ़ावा देना है |

Q.9  देश का प्रथम ड्रोन ऐप्लिकेशन अनुसंधान केंद्र और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र किस राज्य में स्थापित किया गया ?

  • उत्तराखंड
  • मध्यप्रदेश
  • झारखण्ड
  • उत्तरप्रदेश
 राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संस्थान के  सहयोग से उत्तराखंड में स्थापित देश के पहले ड्रोन ऐप्लिकेशन अनुसंधान केंद्र और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया है

Q.10  ईज ऑफ डूइंग बिजनेस लिस्‍ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला राज्य ?

  • उत्तराखंड
  • आंध्र प्रदेश
  • झारखण्ड
  • तेलंगाना
लगातार दूसरे साल आंध्र प्रदेश ने सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस लिस्‍ट में टॉप स्‍थान हासिल किया है। आंध्र प्रदेश के बाद इस लिस्‍ट में तेलंगाना, हरियाणा, झारखंड, गुजरात, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्‍थान का स्‍थान है वर्ल्‍ड बैंक की ताजा डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग सुधरकर  190 देशो में से 100वीं हो गई है।

प्रतियोगिता प्रश्न :

प्र.01. उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में किस निजी संस्थान को  प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ?

प्र. 02. किस  बैंक को भारत में शाखा खोलने हेतु आरबीआई से  लाइसेंस मिला ?

इसे भी पढ़े :

Visit: www.youtube.com/logicguru

Click Here For Watch Video On Youtube Channel LogicGuru