10 July 2018 Current Affairs | Current Affairs in Hindi 2018 | करेंट अफेयर्स

0
10-july-2018-current-affairs
10-july-2018-current-affairs

Q.1 विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री आरंभ की जाएगी ?

  • नोएडा, उत्तरप्रदेश
  • भोपाल, मध्यप्रदेश
  • पुणे महाराष्ट्र
  • दिल्ली
Current Affairs : सैमसंग ने नोएडा उत्तरप्रदेश में विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री  आरंभ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के पीएम मून जेई इन ने सेक्टर 81 में इस फैक्ट्री का उद्घाटन किया  35 एकड़ में फैली सैमसंग फैक्ट्री  से 70 हजार लोगों को रोजगार मिलाने की सम्भावना है |

Q.2 जिम्नास्टिक विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रथम  भारतीय खिलाड़ी ?

  • अरुणा रेड्डी
  • दीपा करमाकर
  • विकास गोडा
  • आशीष कुमार
Current Affairs : जिम्नास्टिक विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर दीपा करमाकर ने इतिहास रचा. दीपा ने जिमनास्टिक की वॉल्ट स्पर्धा में 14.150 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया यह विश्व कप तुर्की में वर्ल्ड चैलेंज कप के नाम से आयोजित किया गया |

Q.3 पुलिस भर्ती में लड़कियों की ऊंचाई होनी चाहिए ?

  • 120 सें.मि.
  • 158 सें.मि.
  • 160 सें.मि.
  • 155 सें.मि.
Current Affairs : मध्यप्रदेश सरकार लड़कियों को पुलिस भर्ती में राहत देने की तैयारी कर रही है। अभी पुलिस भर्ती में लड़कियों की ऊंचाई 158 सेमी होना जरूरी है। लेकिन अब सरकार इसको 05 सेमी कम करने जा रही है। सरकारी होने जा रही कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को पेश किया जा रहा है।

Q.4 किसके द्वारा ताजमहल में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी ?

  • सुप्रीम कोर्ट
  • योगी  सरकार
  • केंद्र सरकार
  • हाई कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत ने कहा कि  ताजमहल दुनिया के सातवें अजूबों में से एक है। इसलिए यह ध्यान रखना होगा कि ताजमहल के परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने यह भी कहा कि यहां   कई और जगहें हैं जहां  नमाज पढ़ी जा सकती है फिर ताजमहल परिसर ही क्यों ?

Q.5 ‘आयरनमैन ट्रायथलॉन’ को पूरा करने का खिताब अपने नाम किया?

  • अरुणा सिंह
  • योगिता कुमारी
  • बबिता झा
  • अंजू खोसला
52 साल की अंजू खोसला ने ‘आयरनमैन ट्रायथलॉन’ को पूरा करने का खिताब अपने   नाम किया है. यह खिताब अपने नाम करने के साथ ही अंजू यह कारनामा करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बन गई हैं. बता दें कि ‘आयरनमैन ट्रायथलॉन’ सबसे कठिन एक  दिवसीय खेल आयोजनों में से एक है  जिसमे – तैराकी , साइकलिंग , मैराथन दौड़ पूरी करनी होती है

Q.6  किस राज्य सरकार ने थर्मोकोल से बने बर्तनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया ?

  • हिमाचल प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • उत्तरप्रदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में ने थर्मोकोल से बने बर्तनों के उपयोग पर प्रतिबंध  लगाने का आदेश दिया इस आदेश में कहा गया है पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने इस आदेश का उल्लंघन करने वाले पर पांच सौ से लेकर अधिकतम 25 हजार रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है.

Q.7 डिजिटल साक्षरता के लिए राजस्थान सरकार ने किस IT  कंपनी के साथ  भागीदारी करेगी |

  • फेसबुक
  • याहू
  • माइक्रोसॉफ्ट
  • ट्वीटर
राजस्थान सरकार के कॉलेज शिक्षा विभाग के साथ इस भागीदारी के तहत माइक्रोसॉफ्ट चार महीनों में राज्य के 50 कॉलेजों के 9,500 छात्रों और 500 शिक्षकों को प्रशिक्षण देगी।

प्रतियोगिता प्रश्न :

प्र.01. विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री आरंभ की   जाएगी नाम एवं स्थान ?
 
प्र. 02. डिजिटल साक्षरता के लिए किस IT  कंपनी एवं सरकार  की भागीदारी हुई ?

इसे भी पढ़े :

Visit: www.youtube.com/logicguru

Click Here For Watch Video On Youtube Channel LogicGuru