12 July 2018 Current Affairs | Current Affairs in Hindi 2018 | करेंट अफेयर्स

0
12-july-2018-current-affairs
12-july-2018-current-affairs

Q.1  देश की पहली इलेक्‍ट्रि‍क बाइक ?

  • Rider One
  • India Rider
  • Tronx One
  • None of this
 भारत की Smartron के मालि‍काना हक वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Tronx Motors ने अपनी इलेक्‍ट्रि‍क बाइक Tronx One को  लॉन्‍च कि‍या । इसे एक बार चार्ज करने पर 45 से 50 Km तक चलाया जा सकता है।

Q.2 शहर जहाँ एमएसएमई के लिए भारत कोरिया टेक्नोलॉजी एक्सचेंज केंद्र की स्थापना की गया ?

  • इंदौर
  • बेंगलुरु
  • नई दिल्ली
  • चेन्नई
 नई दिल्ली में भारत और दक्षिण कोरिया के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम  उद्यमों (एमएसएमई) को  साझा मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत-कोरिया टेक्नोलॉजी  एक्सचेंज केन्द्र की स्थापना की गयी |

Q.3 किस हाईकोर्ट ने सीबीएसई को आदेश दिया है कि एनईईटी 2018 देने वाले  उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए जाएं ?

  • मद्रास हाईकोर्ट
  • दिल्ली हाईकोर्ट
  • जबलपुर हाईकोर्ट
  • इंदौर हाईकोर्ट
 मद्रास हाईकोर्ट ने सीबीएसई को आदेश दिया है कि तमिल भाषा में राष्ट्रीय  पात्रता व प्रवेश परीक्षा (एनईईटी 2018) देने वाले उम्मीदवारों को 196 ग्रेस मार्क्स    दिए जाएं.

Q.4 देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस लांच की ?

  • बीएसएनएल
  • एयरटेल
  • रिलाइंस
  • वोडाफोन
 बीएसएनएल ने देश में पहली इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस लॉन्च की है । उपभोक्ता अब बिना सिम के ही देश-विदेश में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे। बीएसएनएल के मोबाइल ऐप ‘विंग्स’ के जरिए ये सुविधा मिलेगी।

Q 5  किस राज्य की पुलिस ने सर्कुलर जारी किया कि बढ़ा हुआ वज़न नहीं घटाने पर स्टेट रिज़र्व पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है ?

  • मध्यप्रदेश पुलिस
  • उत्तरप्रदेश पुलिस
  • कर्नाटक पुलिस
  • पंजाब पुलिस
 कर्नाटक पुलिस द्वारा सर्कुलर जारी किया कि बढ़ा हुआ वज़न नहीं घटाने पर  स्टेट रिज़र्व पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है

Q. 6 अब कितनी भारतीय भाषाओं में राज्य सभा के सदस्य सदन में बोल सकेंगे ?

  • 17
  • 20
  • 18
  • 22
 संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज 22 भाषाओं में से राज्य सभा के सदस्य अब किसी भी भारतीय भाषा में अपनी बात सदन में रख सकेंगे |

Q. 7 WIPO के अनुसार 2018 में वह जो देश आईटी सेवाओं के निर्यात के मामले में लगातार दूसरे वर्ष दुनिया में प्रथम स्थान पर रहा ?

  • नेपाल
  • भारत
  • भूटान
  • पाकिस्तान
 वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइज़ेशन (WIPO) के अनुसार 2018 में भारत     आईटी सेवाओं के निर्यात के मामले में लगातार दूसरे साल दुनिया में प्रथम स्थान   पर रहा |

Q. 8  यहूदियों को धार्मिक अल्पसंख्यक दर्जा प्रदान करने वाला राज्य ?

    • मध्यप्रदेश
    • आंद्रप्रदेश

 

  • गुजरात
  • सिक्किम
 गुजरात सरकार ने राज्य में यहूदी समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान किया गया |

Q. 9 विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?

  • 10 जुलाई
  • 11 जुलाई
  • 16 जुलाई
  • 15 जुलाई
 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है |

Q10 केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी कानून में कितने संशोधनों का प्रस्ताव दिया है ?

  • 52
  • 25
  • 46
  • 75

प्रतियोगिता प्रश्न :

प्र.01. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?

प्र. 02. यहूदियों को धार्मिक अल्पसंख्यक दर्जा प्रदान करने वाला राज्य ?

 

इसे भी पढ़े :

Visit: www.youtube,com/logicguru

Click Here Watch Video On Youtube Channel Logic-Guru