Current affairs in hindi – 2020 :
भारत व विदेश में 9 से 15 अप्रैल 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (CA 9 to 15 april) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 9 से 15 अप्रैल 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …
current affairs 9 to 15 april in one line :
महत्वपूर्ण दिवस करेंट अफेयर्स :
- CRPF (Central Reserve Police Force) अपना शौर्य दिवस कब मनाती हैं? – 9 अप्रैल को
- कब होम्योपैथी दिवस मनाया जाता हैं? – 10 अप्रैल को
- नेशनल सेफ मदरहुड डे(National Safe Motherhood Day) कब मनाया जाता है? – 11 अप्रैल को
- कब विश्व मानव अंतरिक्ष यात्री दिवस मनाया जाता हैं? – 12 मार्च को
- इस वर्ष बैशाखी का त्योहार कब मनाया गया? – 13 मार्च को
- कब जलियांवाला बाग कांड नरसंहार दिवस के रूप में मनाया जाता हैं? – 13 मार्च को
- डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती कब मनाई जाती हैं? – 14 अप्रैल को
- World Chagas Disease Day कब मनाया जाता हैं? – 14 मार्च को
देश करेंट अफेयर्स :
- वर्ष 2019-20 में NHAI (National Highways Authority of India) ने कुल कितने किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्गो का निर्माण किया हैं? – 3979 किलोमीटर के
- 5T योजना की घोषणा किस राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए की हैं? – दिल्ली सरकार ने
- “रक्षा सर्व” नामक एप्लीकेशन को किस प्रदेश की पुलिस ने लॉन्च किया हैं? – छत्तीसगढ़ पुलिस ने
- “फूड बैंक” पहल की शुरुआत किस राज्य में हुई हैं? – मणिपुर में
- “ऑपरेशन शील्ड” की शुरुवात किस प्रदेश में की गई हैं? – दिल्ली में
- “COVIDCARE” एप्लीकेशन को किस प्रदेश ने लॉन्च किया हैं? – अरुणाचल प्रदेश ने
- केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन को कब तक बढ़ा दिया है? – 3 मई तक
- “सेफ प्लस” ऋण योजना शुरूआत किसने की हैं? – SIDBI (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) बैंक ने
- अनामिका रॉय को किस कंपनी की नई MD और CEO के रूप में नियुक्त किया गया हैं? – इफको टोकियो
- आईटी कंपनी NASSCOM का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया हैं? – यू.बी. प्रवीण राव को
- जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग के लिए कौन से नये प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया हैं? – DIGIGen
- flipkart ने कोरोना वायरस से कवर करने की लिए किन बैंको से हैल्थ इंश्योरेंस के लिए समझोता किया है? – ICICI बैंक
- GMR(Grandhi Mallikarjuna Rao) एयरपोर्ट लिमिटेड कहाँ नये अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण करने जा रहा हैं? – आंध्रप्रदेश के भोगापुरम में
विदेश करेंट अफेयर्स :
- Twitter के CEO कौन है ? – जैक डोर्सी
- किस भारतीय को IMF (International Monetary Fund) ने बाहरी सलाहकार समूह में शामिल किया हैं? – रघुराम राजन को
- रघुराम राजन कौन है? – आरबीआई के पूर्व गवर्नर
- IMF की वर्तमान प्रबंध निर्देशक कौन है? – क्रिस्टालिना जोर्जीवा
- IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) कुल कितने देशो का समूह हैं? – 189 देशों का
Click here to visit our youtube channel
करेंट अफेयर्स के बाद इसे भी पढ़े :
-
Current affairs April in hindi – 2 to 8 April 2020 | 2 से 8 अप्रैल 2020 करेंट अफेयर्स
-
1 अप्रैल 2020 करेंट अफेयर्स | 1 april 2020 CA
-
31 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स | 31 march 2020 CA