Current affairs April in hindi – 2 to 8 April 2020 | 2 से 8 अप्रैल 2020 करेंट अफेयर्स

0
2 to 8 April 2020 Current affairs
2 to 8 April 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 2020 :

भारत व विदेश में 2 से 8 अप्रैल 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (CA 2 to 8 april) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 2 से 8 अप्रैल 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs 2 to 8 april in one line :

महत्वपूर्ण दिवस करेंट अफेयर्स :

  1. “विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस” कब मनाया जाता हैं? – 2 अप्रैल को
  2. “विश्व वन्यजीव दिवस” कब मनाया जाता हैं? – 3 मार्च को
  3. “World Hearing Day” कब मनाया जाता हैं? – 3 मार्च को
  4. “राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day)” भारत में कब मनाया जाता हैं? – 4 मार्च को
  5. “अंतर्राष्ट्रीय खदान दिवस” कब मनाया जाता हैं? – 4 अप्रैल को
  6. “अंतरात्मा के अंतर्राष्ट्रीय दिवस” कब मनाया जाता है? – 5 अप्रैल को
  7. “राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day)” मनाया जाता हैं? – 5 अप्रैल को
  8. “विश्व स्वास्थ्य दिवस” कब मनाया जाता है? – 7 अप्रैल को

देश करेंट अफेयर्स :

  1. कम लागत पर पोर्टेबल वेंटिलेटर बनाने की घोषणा किस IIT ने की हैं? – IIT कानपुर ने
  2. वर्ल्ड बैंक ने भारत को कोरोना वायरस से निपटने के लिए कितनी राशी देने की घोषणा की है? – 1 बिलियन डॉलर
  3. National Thermal Power Corporation Ltd (NTPC) ने किसे HR निर्देशक के रूप में नियुक्त किया हैं? – दिलीप कुमार पटेल को
  4. भारत सरकार ने कोरोना वायरस को ट्रैक करने के लिए कौन सी APP को लॉन्च किया हैं? – आरोग्य सेतु ऐप को
  5. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर कौन थे? – भगवान महावीर स्वामी
  6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने दिनों के लिए प्रधानमंत्री और सांसदों के वेतन में 30% की कटौती की हैं? – 1 साल तक
  7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने दिनों के लिए MPLADS फण्ड को स्थगित किया गया हैं? – 2 साल के लिए
  8. किस मंत्रालय ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए देश भर में जरूरी उपकरणों और दवाओं के परिवहन करने के लिए “लाइफलाइन उड़ान” को शुरू किया हैं? – भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने
  9. भारत सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किस नाम से हैकाथॉन को लॉन्च किया हैं? – हैक द क्राइसिस इंडिया
  10. पेटाइंडिया ने “हीरो टू एनिमल्स” अवार्ड से किस राज्य के मुख्यमंत्री को सम्मानित किया हैं? – उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को
  11. भारतीय वायु सेना ने कौन सा ऑपरेशन कोरोना वायरस से निपटने के लिए शुरू किया है? – ऑपरेशन संजीवनी
  12. “पोर्टेबल मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड ” किसके द्वारा डिजाइन किया गया है? – भारतीय नौसेना द्वारा विशाखापत्तनम डोकयार्ड में
  13. DRDO द्वारा कौन सा सूट कोरोना वायरस से निपटने के लिए विकसित किया हैं? – बायो सूट

विदेश करेंट अफेयर्स :

  1. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कौन सा का प्रस्ताव अपनाया है? – ग्लोबल सॉलिडैरिटी
  2. कौन सी अन्तरिक्ष एजेंसी ने मिशन SUNRISE (सन रेडियो इंटरफेरोमीटर स्पेस एक्सपेरिमेंट) को लॉन्च किया? – अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने
  3. बॉब वेटन कौन है? – गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के अनुसार सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति
  4. विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण पूर्वी एशिया और प्रशांत में कितने लोग गरीबी में प्रवेश कर सकते हैं? – 11 मिलियन लोग

खेल करेंट अफेयर्स :

  1. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया जायेगा? – यूजीन, ओरेगन में
  2. अगले वर्ल्ड गेम्स का आयोजन कौन से स्थान पर किया जायेगा? – अमेरिका के अलबामा के मशहूर शहर बर्मिंघम में
  3. अंडर -17 महिला FIFA विश्व कप 2020 का आयोजन कहाँ किया जाएगा? – भारत में
  4. एशियाई युवा खेलों का आयोजन किस देश में आयोजन किया जायेगा? – चीन में
  5. प्रसिद्ध डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) विधि निर्माता कौन है जिनका हाल ही में निधन हुआ है? – टोनी लुईस

Click here to visit our youtube channel

करेंट अफेयर्स के बाद इसे भी पढ़े :