Current affairs in hindi – 9 February 2020 :
भारत व विदेश में 9 फरवरी 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 9 february) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 9 फरवरी 2020 के करेंट अफेयर्स के बारे में …
current affairs in one line :
- डॉ. एन एस धर्मशक्तु को कुष्ठरोग के उन्मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के द्वारा कौन सा पुरुस्कार दिया गया? – अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार
- देश का पहला ग्लास फ्लोर ब्रिज कहाँ बनाया जाएगा ? – ऋषिकेश में गंगा नदी पर
- सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर के गहनों की सूची तैयार करने के लिए किसे नियुक्त किया? न्यायाधीश सी० एन० रामचंद्रन नायर
- कौन सी सरकार गांवों की मैपिंग के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगी ? – मध्य प्रदेश सरकार
- किस सेना ने दुनिया का पहला बुलेटप्रूफ हेलमेट विकसित किया ? – भारतीय सेना ने
- मिस्टिक कलिंग साहित्यिक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ? – मनोज दास को
- NPCI ने किसे UPI सेवा के विस्तार की मंजूरी दी है ? – WhatsApp को
- चीन ने कोरोना वायरस का नाम बदलकर क्या रखा ? – एनसीपी ( नोवेल कोरोनावायरस निमोनिया )
- किस राज्य ने जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीती ? – मिजोरम ने
- कौन सा देश दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा कच्चा इस्पात उत्पादक बन गया है? – भारत
Click here to visit our youtube channel
इसे भी पढ़े :
-
8 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 8 February 2020 Current affairs
-
7 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 7 February 2020 Current affairs
-
6 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 6 February 2020 Current affairs