MS Access – Concept of RDBMS In Hindi | DCA / PGDCA 1st Sem
MS Access – Concept of RDBMS In Hindi : इस पोस्ट के माध्यम से MS Access – Concept of RDBMS को समझाया है यह Subject विशेषकर PGDCA , DCA में पढ़ाया जाता है इस पोस्ट में concept of rdbms, rdbms concept in hindi, table,record,columns,ms access notes in hindi, dca/pgdca notes,mcu notes के बारे में बताया गया है तो आइये पढ़ते है …
Introduction of RDBMS:
- RDBMS यह एक प्रकार से DBMS का ही विकसित रूप है जो अमेरिकी वैज्ञानिक जे. एफ. कॉड द्वारा दिए गए रिलेशनल मॉडल पर आधारित होता है। इस मॉडल में Data के बिच परस्पर संबंधों को भी परिभाषित किया जाता है। प्रचलित DBMS में अधिक संख्या में Data रखा होने पर Search करने में अधिक समय लगता है, साथ ही Data की एक से अधि प्रतियाँ बनाने की संभावना होती है जिसे Data Redundancy कहते हैं। इन कमियों को दूर करने के लिए ही RDBMS को विकिसत किया गया है।
- RDBMS का मुख्य अवयव Relational Database होता है, जिसमे व्यवस्थित रूप से बनी हुई Table का समूह होता है।
- Relational data base management system में बनी प्रत्येक Table किसी दूसरी table से सम्बन्ध बना के रखती है।
Concept of RDBMS :
TABLE :
- Relational Data base को बनाने के लिए आवश्यक सबसे महत्वपूर्ण अवयव Table होता है।
- Table सामान्यतः Data को व्यवस्थित रखने के लिए बनायी गयी संरंचना होती है, जो Row एवं column की सहायता से बनायी जाती है|
- प्रत्येक Table के लिए एक मुख्य कॉलम निर्धारित किया जाता है, जिसे Primary Key कहते हैं।
- Primary Key की सहायता से उस table में रखे गए सभी Records को अपनी अलग पहचान दी जाती है।
Record :
- किसी भी Table के लिए एक Row में रखे गए Data को Record कहा जाता है।
- Record में रखा Data किसी एक तत्व (व्यक्ति, स्थान, स्तिति, घटना) से सम्बंधित होता है।
Field/Column :
- RDBMS की प्रत्येक टेबल को Data के गुणधर्म के आधार पर अलग-अलग column में विभाजित किया जाता है, जिसे Field कहते हैं।
- प्रत्येक Field का अपना अलग नाम एवं Data ज्लचम होता है, जो यह निर्धारित करता है की उस Field में किस प्रकार का Data रखा जायेगा।
Characteristics of RDBMS :
- RDBMS में Data को स्टोर किये जाने के लिए बनायीं गयी Field/Column के नाम अन्य सभी Field से अलग होना चाहिए, जिससे उसे उस नाम से ही पहचाना जा सके ।
- RDBMS को उपयोग में लेने वाले सभी Users को आवश्यकता अनुसार नए Relation बनाने की सुविधा होनी चाहिए।
- Relational data base management system के द्वारा किसी भी एक प्रकार के Join Operation को लागू करना चाहिए।
Click here to visit our youtube channel
इसे भी पढ़े :
-
DBMS 3 Level Architecture in Hindi | DBMS का त्रिस्तरीय आर्किटेक्चर
-
MS Access – Introduction of DBMS | DCA / PGDCA 1st Sem MCU Bhopal
-
PROGRAMMING WITH ASP.NET LEC1 – PGDCA 2nd SEM – MCU Bhopal