ASP.Net Web Server Controls in hindi | वेब सर्वर कण्ट्रोल – PGDCA 2nd Sem

0
asp.net web server controls in hindi
asp.net web server controls in hindi

ASP.Net Web Server Controls in hindi :

इस पोस्ट के माध्यम से ASP. Net में आने वाले Web Server Controls के बारे में समझाया गया है यह Subject विशेषकर PGDCA , BCA , BSC , MCA में पढ़ाया जाता है इस पोस्ट में web server controls in asp.net,pgdca 2 sem asp notes in hindi के बारे में बताया गया है तो आइये पढ़ते है यह क्या होता है …

Web Server Control in Hindi:

  • वेब सर्वर कंट्रोल्स ऐसे Components होता है, जिसका अपना एक Public Interface होता है |
  • इसे Html Tags व Attributes का प्रयोग करके आवश्यकता के अनुसार Configure किया जा सकता है ।
  • साथ ही प्रत्येक वेब सर्वर कंट्रोल्स की एक Unique ID होती है जिसके माध्‍यम से ही उसे पहचाना जाता है।
  • किसी ASP.NET PAGE में जिस किसी Element के अंतर्गत runat=”server“ Attribute लिखा जाता है, वह Element एक web Server Control की तरह कार्य करने लगता है।
  • Web Server Controls की वजह से Web Developers को Web Pages बनाने के लिए HTML codes व JavaScript Codes लिखने की आवश्यकता नहीं होती है |
  • बल्कि इन Codes को ASP.NET automatically Developer लिए Generate कर देता है।
  • साथ ही Web Server Control को Program करना उतना ही आसान होता है, जितना किसी Tools की Properties को Set करना।
  • Exp. <asp:textbox text=”hello world” runat=server />

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :