programming with asp.net (PGDCA 2ND SEM) :
PROGRAMMING WITH ASP.NET LEC1 : इस पोस्ट के माध्यम से programming with asp.net के बारे में समझाया गया है यह Subject विशेषकर PGDCA , BCA , BSC , MCA में पढ़ाया जाता है इस पोस्ट में Dynamic webpage, features of asp.net, ASP.NET Controls, pgdca 2 sem asp notes in hindi के बारे में बताया गया है तो आइये पढ़ते है programming with asp.net कैसे की जाती है …
Introduction DYNAMIC WEBPAGE:
इंटरनेट पर DYNAMIC WEBPAGE काफी प्रभावशाली होते है, DYNAMIC WEBPAGE के अंदर हर समय कुछ ना कुछ अपडेट किया जा सकता है और उसे नया-नया रूप दिया जा सकता है DYNAMIC WEBPAGE कोई सामान्य वेब लैंग्वेज में नहीं बनाई जाती है इसके उच्च स्तर वेब लैंग्वेज उपयोग की जाती है – जैसे – PHP ASP.NET, JAVA SCRIPT आदि ।
ADVANTAGES Of DYNAMIC WEBPAGE :
- DYNAMIC WEBPAGE बनाने से इंटरनेट पर “RUN TIME” पर कुछ भी बदलाव कर सकते है।
- इन वेब पेजों में बहुत सी प्रकार की एनीमेशन इफ़ेक्ट डाले जा सकते है।
- DYNAMIC WEBPAGE में यूजर के लिए RESTRICTION और PERMISSION Set की जा सकती है ।
DISADVANTAGES Of DYNAMIC WEBPAGE :
- DYNAMIC WEBPAGE बनाने के उच्च स्तरीय वेब लैंग्वेज का ज्ञान होना आवश्यक है ।
- इन वेब पेजों को बनाने में काफी समय और खर्चा लगता है।
- DYNAMIC WEBPAGE आसानी से नहीं बनाये जा सकते है।
INTRODUCTION AND features of asp.net :
ASP.NET एक सर्वर-साइड वेब एप्लीकेशन है जिसे Microsoft कंपनी द्वारा डायनामिक वेब साईट बनाने के लिए विकसित किया है । यह व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले माइक्रोसॉफ्ट वेब डेवलपमेंट टूल में से एक है, लाखों वेब एप्लिकेशन और वेबसाइटें प्रतिदिन ASP.NET पर बनाई जाती हैं । इसका का फुल फॉर्म “Active Server Page” होता है ये ऐसे प्रोग्राम हैं जो Windows पर चलते हैं। इसमें बने WEBPAGE का एक्सटेंशन “.aspx” होता है।
features of asp.net :
- Code-Behind Model
- WEB Control
- State Management
- Session Management
- Graphical user Interface
- Secure Apps
UNDERSTANDING ASP.NET Controls
ASP. Net में .Net Framework के अंतर्गत 70 से अधिक Controls होते हैं जो की एक वेब एप्लीकेशन की डिजाईन में उपयोग किये जाते है | यह Controls webpage की डिजाईन को आसान बना देते है – इन कण्ट्रोल के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कंट्रोल जैसे की – डाटाबेस के रिकार्ड्स की लिस्ट को दिखाना, विज्ञापन के स्वरुप को बदलना आदि |
Overview of ASP.NET Controls :
.Net Framework के अंतर्गत 70 से अधिक Controls हैं। इन्हेंन निम्न 8 श्रेणियों में विभाजित किया गया है :
-
- स्टैंनडर्ड CONTROL : इनकी अंतर्गत Button Control, Textbox Control व Label control आदि web page Design करने में सहायक होते है |
- वैलिडेशन CONTROL : ASP.NET के अंतर्गत Validation Control का उपयोग वेब फॉर्म को validate करने के लिए किया जाता है, अर्थात वेब फॉर्म के माध्यम से इनपुट लिये जाने वाला डाटा सही हो |
- रिच CONTROL : इसके अंतर्गत कैलेंडर, फाइल अपलोड, विज्ञापन आदि कण्ट्रोल का उपयोग दिया जाता हैं।
- डाटा CONTROL : इनकी सहायता से डाटाबेस के डाटा पर कार्य किया जाता है। उदाहरण के लिए, आप इनका प्रयोग डाटाबेस में रिकॉर्ड जोड़ने व डाटाबेस रिकार्डो की सूची दर्शाने के लिए कर सकते हैं ।
- नेविगेशन Control : इनसे साधारण नैविगेशन कंट्रोल जैसे मेन्यू, ट्री-व्यूप आदि दर्शाये जाते हैं।
- लॉगिन Control : इनकी सहायता से लॉगिन दर्शाना, पासवर्ड बदलना तथा फार्मों को रजिस्टपर करना जैसे कार्य किये जाते हैं।
- वेब पार्ट Control : इनसे निजी कारण योग्यश पोर्टल एप्लीकेशनों का निर्माण किया जाता हैं।
- HTML Control : इनसे HTML टैग को सर्वर कन्ट्रो ल में परिवर्तित किया जाता है।
Click here to visit our youtube channel
इसे भी पढ़े :
-
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार | Types of operating system
-
स्कैनर और उसके प्रकार | Scanner and its Types
-
प्राइमरी मेमोरी एवं सेकंड्री मेमोरी में अंतर | Difference Between Primary and Secondary Memory