PROGRAMMING WITH ASP.NET LEC1 – PGDCA 2nd SEM – MCU Bhopal

0
PROGRAMMING WITH ASP.NET (PGDCA 2ND SEM)
PROGRAMMING WITH ASP.NET (PGDCA 2ND SEM)

programming with asp.net (PGDCA 2ND SEM) :

PROGRAMMING WITH ASP.NET LEC1 : इस पोस्ट के माध्यम से programming with asp.net के बारे में समझाया गया है यह Subject विशेषकर PGDCA , BCA , BSC , MCA में पढ़ाया जाता है इस पोस्ट में Dynamic webpage, features of asp.net, ASP.NET Controls, pgdca 2 sem asp notes in hindi के बारे में बताया गया है तो आइये पढ़ते है programming with asp.net कैसे की जाती है …

Introduction DYNAMIC WEBPAGE:

इंटरनेट पर DYNAMIC WEBPAGE काफी प्रभावशाली होते है, DYNAMIC WEBPAGE के अंदर हर समय कुछ ना कुछ अपडेट किया जा सकता है और उसे नया-नया रूप दिया जा सकता है DYNAMIC WEBPAGE कोई सामान्य वेब लैंग्वेज में नहीं बनाई जाती है इसके उच्च स्तर वेब लैंग्वेज उपयोग की जाती है – जैसे – PHP ASP.NET, JAVA SCRIPT आदि ।

ADVANTAGES Of DYNAMIC WEBPAGE :

  1. DYNAMIC WEBPAGE बनाने से इंटरनेट पर “RUN TIME” पर कुछ भी बदलाव कर सकते है।
  2. इन वेब पेजों में बहुत सी प्रकार की एनीमेशन इफ़ेक्ट डाले जा सकते है।
  3. DYNAMIC WEBPAGE में यूजर के लिए RESTRICTION और PERMISSION Set की जा सकती है ।

DISADVANTAGES Of DYNAMIC WEBPAGE :

  1. DYNAMIC WEBPAGE बनाने के उच्च स्तरीय वेब लैंग्वेज का ज्ञान होना आवश्यक है ।
  2. इन वेब पेजों को बनाने में काफी समय और खर्चा लगता है।
  3. DYNAMIC WEBPAGE आसानी से नहीं बनाये जा सकते है।

INTRODUCTION AND features of asp.net :

ASP.NET एक सर्वर-साइड वेब एप्लीकेशन है जिसे Microsoft कंपनी द्वारा डायनामिक वेब साईट बनाने के लिए विकसित किया है । यह व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले माइक्रोसॉफ्ट वेब डेवलपमेंट टूल में से एक है, लाखों वेब एप्लिकेशन और वेबसाइटें प्रतिदिन ASP.NET पर बनाई जाती हैं । इसका का फुल फॉर्म “Active Server Page” होता है ये ऐसे प्रोग्राम हैं जो Windows पर चलते हैं। इसमें बने WEBPAGE का एक्सटेंशन “.aspx” होता है।

features of asp.net :

  1. Code-Behind Model
  2. WEB Control
  3. State Management
  4. Session Management
  5. Graphical user Interface
  6. Secure Apps

UNDERSTANDING ASP.NET Controls

ASP. Net में .Net Framework के अंतर्गत 70 से अधिक Controls होते हैं जो की एक वेब एप्लीकेशन की डिजाईन में उपयोग किये जाते है | यह Controls webpage की डिजाईन को आसान बना देते है – इन कण्ट्रोल के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कंट्रोल जैसे की – डाटाबेस के रिकार्ड्स की लिस्ट को दिखाना, विज्ञापन के स्वरुप को बदलना आदि |

Overview of ASP.NET Controls :

.Net Framework के अंतर्गत 70 से अधिक Controls हैं। इन्हेंन निम्न 8 श्रेणियों में विभाजित किया गया है :

    1. स्टैंनडर्ड CONTROL : इनकी अंतर्गत Button Control, Textbox Control व Label control आदि web page Design करने में सहायक होते है |
    2. वैलिडेशन CONTROL : ASP.NET के अंतर्गत Validation Control का उपयोग वेब फॉर्म को validate करने के लिए किया जाता है, अर्थात वेब फॉर्म के माध्यम से इनपुट लिये जाने वाला डाटा सही हो |
    3. रिच CONTROL : इसके अंतर्गत कैलेंडर, फाइल अपलोड, विज्ञापन आदि कण्ट्रोल का उपयोग दिया जाता हैं।
    4. डाटा CONTROL : इनकी सहायता से डाटाबेस के डाटा पर कार्य किया जाता है। उदाहरण के लिए, आप इनका प्रयोग डाटाबेस में रिकॉर्ड जोड़ने व डाटाबेस रिकार्डो की सूची दर्शाने के लिए कर सकते हैं ।
    5. नेविगेशन Control : इनसे साधारण नैविगेशन कंट्रोल जैसे मेन्यू, ट्री-व्यूप आदि दर्शाये जाते हैं।
    6. लॉगिन Control : इनकी सहायता से लॉगिन दर्शाना, पासवर्ड बदलना तथा फार्मों को रजिस्टपर करना जैसे कार्य किये जाते हैं।
    7. वेब पार्ट Control : इनसे निजी कारण योग्यश पोर्टल एप्लीकेशनों का निर्माण किया जाता हैं।
    8. HTML Control : इनसे HTML टैग को सर्वर कन्ट्रो ल में परिवर्तित किया जाता है।

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :