imp internet gk question 1 | इन्टरनेट के बारे में महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान -1

0
imp-internet-gk-1
imp-internet-gk-1

imp internet gk question 1 :

internet gk question 1 : इन्टरनेट के बारे में महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उनके उत्तर निचे पोस्ट में दिए गये है जिसे पढ़ने से आपका इन्टरनेट ज्ञान बढेगा –

1. वेब ब्राउजर में किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है?  HTTP

2. HTTP किसके द्वारा उपयोग किया जाता है ?www

3. HTTP से आशय है?हायपरटेक्स्ट ट्रांससफर प्रोटोकॉल

4. प्रोटोकॉल का अर्थ है? 

संचार नियमो का सैट

5. इंट्रानेट से आशय  है ?

इंट्रानेट एक निजी नेटवर्क

6. पेकेट के IP Address का पता किससे चलता है ?

राउटर

7. किसी बिल्डिंग के लिए कौन सा  नेटवर्क  उपयुक्त होता है? 

LAN

8. घरेलु कंप्यूटर पर इंटरनेट से कनेक्शन हेतु किस डीवाइस उपयोग किया जाता है ?

मॉडेम

9. बिजनैस संस्था द्वारा किस डोमेन उपयोग किया जाता   है ?

.com डोमेन

10. वेब सर्वर तथा ब्राउसर को कौन बताता है कि क्या करना  है? 

HTTP

11. HTTP में ‘P’से आशय है ?

Protocol से

12. किसी वेबपेज को किसका उपयोग करके ढूढा जाता   है ?

Uniform Resource Locator

13. SMTP किसका उदाहरण  है? 

Email Protocol का

14. HTTP कैसा प्रोटोकॉल है ?

स्टेटलेस प्रोटोकॉल

15. जब आप URL इंटर करते है तो वेब सर्वर को कौन सी Command भेजी  जाती   है ?

HTTP Command


इसे भी पढ़े – GPS के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य | Fact about GPS

16.इन्टरनेट से जुडे प्रत्येक कंप्यूटर का IP Address कैसा होता है? 

Unique

17. IP Address की Size क्या है ?

4 बाइट्स

18. इन्टरनेट किसका उपयोग करता  है ?

Packet Switching

19. हम इंटरनेट से कैसे कनेक्ट हो सकते है? 

डायल-अप , SLIP , PPP

20. HTTPS में ‘S’ से आशय है ?

Secure

21. वेबसाइट को ब्राउज करने के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता   है ?

HTTP

22. TCP/IP क्या है? 

Internet Protocol

23. TCP/IP का  उपयोग किसमें होता है ?

File Transfer, Email , Remote Login

24. URL से आशय है ?

Uniform Resource Locator

25. इन्टरनेट प्रोटोकॉल (IP) क्या करता है? 

कंप्यूटर एड्रेस को हेंडल करता है

26. TCP/IP से आशय है ?

Transmission control protocol/internet protocol

27. हमें इन्टरनेट कौन प्रदान करता है ?

ISP

28. सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले TCP/IP प्रोटोकॉल कौन कौन से है? 

HTTP, HTTPS तथा FTP

29. TCP/IP  कितने प्रोटोकॉल का संयोजन है ?

दो

30. इंटरनेट का सबसे मूलभूत प्रोटोकॉल कौन सा है ?

TCP/IP

इसे भी पढ़े :

Watch Video