Current affairs in hindi – 2 March 2020 | 2 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
2 March 2020 Current affairs
2 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 2 March 2020 :

भारत व विदेश में 2 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 2 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (Current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 2 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs in one line :

  1. कैमरून के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कौन हैं? – पॉल बिया
  2. शून्य भेदभाव दिवस 2020 में कब मनाया गया? – 1 मार्च को
  3. शूटिंग वर्ल्ड कप किस देश में होने वाला है? – साइप्रस में
  4. मलेशिया के नये प्रधानमंत्री कौन बने? – मोहिउद्दीन यासीन
  5. प्रोटीन दिवस कब मनाया जाता हैं? – 27 फरवरी को
  6. अफगानिस्तान से अमेरिका कितने महीने में अपने सैनिक हटाएगा? -14 महीने में
  7. अमेरिका और तालिबान के बीच समझौता किस शहर में हुआ ? – क़तर के दोहा शहर में
  8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किस स्थान पर दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों सहायता उपकरण प्रदान किये? – प्रयागराज में
  9. किसने चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की नीव रखी ? – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने
  10. किस राज्य में विधायकों की स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को बढ़ा कर 3 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष कर दिया है? – उत्तर प्रदेश में
  11. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार वित्त वर्ष 2020 में जीडीपी की अनुमानित वृद्धि दर कितनी रहेगी? – 5%
  12. किसने ‘सुपोषित माँ अभियान’ को शुरू किया ? – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी एवं केन्द्रीय महिला एवं बालविकास मंत्री स्मृति ईरानी ने

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :