Current affairs in hindi – 4 March 2020 | 4 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
4 March 2020 Current affairs
4 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 4 March 2020 :

भारत व विदेश में 4 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 4 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (Current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 4 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs in one line :

  1. जम्मू और कश्मीर में स्थित ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर क्या कर दिया गया हैं? – भारत माता चौक
  2. किस शहर में विश्व उत्पादकता कांग्रेस के 19वे संस्करण का आयोजन किया जाएगा? – बेंगलुरु में
  3. हाल ही में किसे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? – सर्बानंद सोनोवाल को
  4. एकम उत्सव का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? – दिल्ली में
  5. कब विश्व हियरिंग दिवस मनाया जाता हैं? – 3 मार्च को
  6. NSG के रीजनल हब परिसर का उद्घाटन किस शहर में किया गया? – कोलकाता में
  7. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा? – चीन
  8. ई-विधान प्रक्रिया को किस राज्य की विधानसभा में लागू किया गया हैं? – अरुणाचल प्रदेश में
  9. पूसा कृषि विज्ञान मेला -2020 का आयोजन कहाँ पर किया गया? – दिल्ली में
  10. इंडिया आइडिया कॉन्क्लेव के छटे संस्करण का आयोजन कहाँ पर किया गया था ? – गुजरात में

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :