Current affairs April in hindi – 16 to 22 April 2020 | 16 से 22 अप्रैल 2020 करेंट अफेयर्स

0
16 to 22 April 2020 Current affairs
16 to 22 April 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 2020 :

भारत व विदेश में 16 से 22 अप्रैल 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (CA 16 to 22 april) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 16 से 22 अप्रैल 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs 16 to 22 april in one line :

महत्वपूर्ण दिवस करेंट अफेयर्स (important day current affairs):

  1. कब मनाया जाता हैं विश्व कला दिवस? – 15 अप्रैल को
  2. भारतीय रेल परिवहन दिवस कब मनाया जाता हैं? – 16 अप्रैल को
  3. कब विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Hemophiliac Day) मनाया जाता हैं? – 17 अप्रैल को
  4. विश्व विरासत दिवस कब मनाया जाता है? – 18 अप्रैल को
  5. कब मनाया जाता है विश्व लीवर दिवस? – 19 अप्रैल को
  6. कब राष्ट्रीय लहसुन दिवस (National Garlic Day) मनाया जाता हैं? – 19 अप्रैल को
  7. कब Chinese Language Day मनाया जाता हैं? 19 अप्रैल
  8. सिविल सेवा दिवस कब मनाया जाता हैं? – 21 अप्रैल को

देश करेंट अफेयर्स (india current affairs):

  1. HDFC बैंक में किस बैंक ने 1% हिस्सेदारी खरीदी हैं? – पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने
  2. बिरुपाक्ष मिश्रा को किस बैंक का नया कार्यकारी निर्देशक नियुक्त किया हैं? – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)
  3. गूगल ने स्थानीय स्टोर्स की जानकारी देने के लिए कौन सी APP लॉन्च की हैं? – Nearby Spot
  4. भारत के किस राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज एलोपैथी और आयुर्वेद से किया हैं? – गोवा ने
  5. अजय महाजन को किसका प्रबंधक नियुक्त किया हैं? – CARE rating का
  6. विनीत अरोड़ा को कौन सी कंपनी का नया MD और CEO नियुक्त किया गया हैं? -Paytm जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड
  7. TVS ने किस कम्पनी का अधिग्रहण किया है? – नॉर्टन मोटरसील्स का
  8. RBI गवर्नर ने रिवर्स रेपो रेट 4 फीसद से घटाकर कितने फिसद कर दी है? – 3.75 फीसद
  9. कृषि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानो के लिए कौन सी मोबाइल APP को लॉन्च किया? – किसान रथ
  10. पूर्व IAS अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी को किसका नया सचिव नियुक्त किया हैं? – राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी का

विदेश करेंट अफेयर्स (world current affairs):

  1. अमेरिका ने किस देश को एंटी-शिप मिसाइल और टॉरपीडो बेचने को मंजूरी दे दी हैं? – भारत को
  2. वर्ल्ड वाइड फंड (WWF) इंडिया का नया ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया हैं? – विश्वनाथन आनंद
  3. यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति की 44 वां सत्र का आयोजन कहाँ होने वाला है? – 29 जून से 9 जुलाई 2020 तक चीन के फुजीयान प्रांत में
  4. IMF के अनुसार भारत की आगामी वर्ष के GDP दर कितनी रहेगी? – 1.9 फीसदी
  5. कब नासा पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में लॉन्च करने जा रहा हैं? – मई 2020 में
  6. फेसबुक ने पोस्ट होने वाले डाटा को फिल्टर करने के लिए कौन सी वैबसाइट के साथ साझेदारी की हैं? – बूम नामक वेबसाइट

खेल करेंट अफेयर्स (sport current affairs):

  1. कोरोना वायरस के चलते BCCI ने IPL 2020 को कितने समय के लिए स्थगित कर दिया हैं? – अनिश्चित काल के लिए
  2. पीवी सिंधु पर लिखी किताब “Shuttling to the Top: The Story of P. V. Sindhu” का विमोचन किसने किया? – वी. कृष्णस्वामी
  3. 2022 एशियाई पैरा खेलों का आयोजन कहाँ किया जाएगा? – हांगझाउ , चीन में
  4. कोरोना वायरस से स्विट्जरलैंड के किस पूर्व आइस हॉकी खिलाड़ी निधन हो गया हैं? – रोजर चैपोट का

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :