Current affairs in hindi – 6 March 2020 | 6 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
6 March 2020 Current affairs
6 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 6 March 2020 :

भारत व विदेश में 6 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 6 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (Current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 6 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs in one line :

  1. कैबिनेट ने 1 अप्रैल से कौन से सम्मेलन को मंजूरी दी है?- PSBs के सम्मेलन
  2. जन औषधि सप्ताह कब मनाया जाता है? – 1 से 7 मार्च के बिच
  3. प्रज्ञान कॉन्क्लेव 2020 कहाँ शुरू हुआ है? – नई दिल्ली में
  4. किसे भारत सरकार में नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है? – अजय भूषण पाण्डेय को
  5. 2023 IOC सत्र की मेजबानी कौन करेगा? – मुंबई
  6. किसे तुर्की में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया हैं? – संजय कुमार पांडा को
  7. BIMSTEC में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार क्षेत्र का नेतृत्व कौन करेगा? – श्रीलंका
  8. किसे BCCI(Board of Control for Cricket in India) की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया हैं? – पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को
  9. कौन सा देश पूरी तरह से मुफ्त सार्वजनिक परिवहन की पेशकश करने वाला विश्व का पहला देश बना? – लक्ज़मबर्ग
  10. किस राज्य में स्कूली बच्चो के लिए “छात्र स्वास्थ्य कार्ड” योजना शुरू की गई हैं? – जम्मू और कश्मीर में

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :