Current affairs in hindi – 7 March 2020 | 7 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
7 March 2020 Current affairs
7 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 7 March 2020 :

भारत व विदेश में 7 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 7 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (Current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 7 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs 7 march in one line :

  1. हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में किसने शपथ ली? – बिमल जुल्का ने
  2. “नमस्ते ओरछा” महोत्सव का आरंभ कहाँ पर हुआ? – मध्यप्रदेश के ओरछा में
  3. क्रॉनिकल्स ऑफ चेंज चैंपियंस नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया? – केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने
  4. एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप की मेजबानी कौनसा देश करेगा? – फिलीपीन
  5. स्लोवेनिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने? -जनेज़ जानसा
  6. हाल ही में CIC के सूचना आयुक्त के रूप में किसने शपथ ली? – अमिता पांडोव ने
  7. चौथे वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव का आयोजन इस साल कहाँ किया जाएगा? – केरल की राजधानी कोच्चि में
  8. किस राज्य में चापचर कुट उत्सव शुरू हुआ? – मिज़ोरम में
  9. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यशाला का उद्घाटन किसने किया? – केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने
  10. स्वास्थ्य मंत्रालय ने COVID-19 से निपटने और प्रबंधन के लिए कार्यशाला कहाँ बनाई हैं? – नई दिल्ली में

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :