Current affairs in hindi – 25 February 2020 | 25 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स

0
25 February 2020 Current affairs
25 February 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 25 February 2020 :

भारत व विदेश में 25 फरवरी  2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 25 february) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 25 फरवरी  2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs in one line :

    1. हेरथ महोत्सव किस राज्य का महत्वपूर्ण त्योहार है ? – जम्मू और कश्मीर का
    2. अटल इनोवेशन मिशन का प्रमुख उद्देश्य का क्या है ? -देश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना
    3. सेनकी नदी किस शहर में बहती है ? – ईटानगर , अरुणाचल प्रदेश
    4. चित्र भारती फिल्म महोत्सव का आयोजन कहाँ गया ? – अहमदाबाद, गुजरात में
    5. भारत-बंगला पर्यटन उत्सव का आयोजन किस स्थान पर किया गया ? – अगरतला, त्रिपुरा
    6. अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया ? – नई दिल्ली में
    7. पीएम किसान मोबाइल एप का शुभारंभ किसने किया ? – कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने
    8. वतन को जानो कार्यक्रम की शुरुआत किस राज्य में कि गई ? – लद्दाख और जम्मू और कश्मीर में
    9. फ्रांस में 34वां कान ओपन शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता ? – भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने
    10. SERB 2020 (Science and Engineering Research Board) महिला उत्क्रष्टता पुरस्कार से किसे सम्मानित किया ? – डॉ नीति कुमार को

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :