Current affairs in hindi – 26 February 2020 | 26 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स

0
26 February 2020 Current affairs
26 February 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 26 February 2020 :

भारत व विदेश में 26 फरवरी  2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 26 february) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 26 फरवरी  2020 के करेंट अफेयर्स के बारे में …

current affairs in one line :

  1. किसने नई दिल्ली में विश्वकर्मा पुरस्कार 2019 वितरित किये ? – केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
  2. अमेरिका और भारत के बिच कितने अरब डॉलर का रक्षा समझोता हुआ ? – 3 अरब डॉलर का
  3. हाल ही में किसने मलेशिया के प्रधान मंत्री से इस्तीफा दिया ? – महातिर मोहम्मद ने
  4. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की पहली वर्षगाँठ कब मनाई गयी? – 25 फरवरी को
  5. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक कहाँ स्थित है ? – नई दिल्ली में
  6. राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी चैंपियनशिप की मेजबानी जनवरी 2022 में कौन करेगा ?- चंडीगढ़, भारत
  7. किसे आदर्श विधान सभा अध्यक्ष / आदर्श विधान परिषद अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? – केरल विधानसभा के स्पीकर श्री पी. रामाकृष्णन को
  8. भारत में किस स्थान पर सबसे लम्बे रेलवे पुल का निर्माण किया है? – मणिपुर में
  9. जी-20 राष्टों के 15 वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करने जा रहा है ? – सऊदी अरब
  10. किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम 2020 शुरू किया है? – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने
  11. किस विश्वविद्यालय में कृषि-प्रौद्योगिकी और नवाचार पर प्रदर्शनी आयोजित की है ? – प्रो जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय, हैदराबाद ने

इसे भी पढ़े :