वचन व उसके प्रकार | Vachan ke Uske Prakar

0
vachan-v-uske-prakar
vachan-v-uske-prakar

वचन व उसके प्रकार

Vachan  : जब किसी शब्द के वाचन से जब हमे संख्या का बोध होता है, उसे वचन कहते हैं |

Vachan ke Uske Prakar :

वचन दो प्रकार के होते हैं:

  1. एक वचन
  2. बहु वचन

एक वचन

  • जिस पद या वस्तु के नाम के वाचन से जब हमे उसके एक संख्या में होने का बोध होता है उसे एकवचन कहते हैं।
उदाहरण –  मेरा, तुम्हारा, नदी, वधू, कमरा , सिपाही , टोपी , बन्दर , कपड़ा।

बहु वचन

  • जिस पद या वस्तु के नाम के वाचन से जब हमे उसके एक से अधिक संख्या में होने का बोध होता है, उसे बहुवचन कहते हैं।
उदाहरण –  लड़के, हमारे, कमरे, नदियां, मिठाईयां , टोपियाँ , कमरों , कपड़ो।
हिन्दी में कुछ शब्द ऐसे होते है जिनका उपयोग हमेशा एक वचन में ही होता हैं जो कि इस प्रकार है :
स्टील, पानी, दूध, सोना, चाँदी, लोहा, आग, तेल, घी, सत्य, जनता,मिठास, प्रेम, क्रोध, क्षमा, मोह, सामान, ताश, सहायता, वर्षा, जल , माया।

Click here to visit our youtube channel

वचन के बाद इसे भी पढ़े :