Current affairs in hindi – 13 March 2020 | 13 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
13 March 2020 Current affairs
13 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 13 March 2020 :

भारत व विदेश में 13 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 13 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (Current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 13 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs in one line :

  1. युगांडा के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किसे सम्मानित किया गया? – राजेश चपलोत को
  2. होला मोहल्ला त्योहार कहाँ मनाया जाता है? – आनंदपुर साहिब, पंजाब में
  3. विंग्स इंडिया 2020 की शुरुआत किस शहर में हुई है? – हैदराबाद में
  4. किस बीमारी को WHO ने विश्‍वव्‍यापी घोषित किया है? – COVID-19 को
  5. किस नाम से विश्व का पहला डिजिटल सॉल्यूशंस एक्सचेंज क्लाउड(Digital Solution Exchange Cloud) भारत में लॉन्च किया गया? – GOKADDAL
  6. कौन सा प्रदेश पहली बार दिव्य कला शक्ति की मेजबानी करेगा?- तमिलनाडु
  7. भारत का “समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2020” में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?- 46वां
  8. किस बैंक ने सभी बचत बैंक खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस राशि की वैधता को समाप्त कर दिया हैं? – SBI (State Bank Of India) ने
  9. BSF (Border Security Force) के महानिदेशक के रूप में किसने अपना कार्यभार सम्भाला? – एस. एस. देसवाल
  10. “प्रोधौगिकी नवाचार केंद्र” कहाँ स्थापित किया जाएगा? – IIT मंडी में

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :