Current affairs in hindi – 12 March 2020 | 12 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
12 March 2020 Current affairs
12 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 12 March 2020 :

भारत व विदेश में 12 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 12 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (Current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 12 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs in one line :

  1. विश्व किडनी दिवस कब मनाया जाता है? – 12 मार्च
  2. बाज़ार की गिरावट के कारण कौन सी कम्पनी भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है? – टीटीएस
  3. किसे बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया वनडे कप्तान बनाया गया है? – तमीम इकबाल
  4. दिव्य खोसला को कौन से अवार्ड सम्मानित किया गया है? – नेशनल सेंसेशन ऑफ द इयर अवार्ड
  5. हिन्द महासागर आयोग में पांचवें पर्यवेक्षक के तौर पर कौन सा शामिल हुआ है? – भारत
  6. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कौन सी पार्टी से इस्तीफा दिया? – कांग्रेस
  7. टाइम्स 100 कवर में 1920 से लेकर 2020 तक 100 महिलाओं के लिए किन दो भारतीय महिलाओ को शामिल किया गया है? – अमृत कौर और इंदिरा गांधी
  8. 103 वर्ष की आयु में नारी शक्ति पुरस्कार जीतने वाली एथलेटिक्स का नाम क्या है? – मान कौर
  9. 6वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी कौन करेगा? – लेह
  10. BBC विश्व इतिहास पत्रिका के सर्वेक्षण के अनुसार, विश्व इतिहास में सबसे महान नेता के रूप में किसे चुना गया? – महाराजा रणजीत सिंह

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :