Current affairs in hindi – 9 March 2020 | 9 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
9 March 2020 Current affairs
9 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 9 March 2020 :

भारत व विदेश में 9 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 9 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (Current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 9 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs in one line :

  1. नारी शक्ति पुरस्कार 2019 किसने प्रदान किये? – राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने
  2. WTI पुरस्कार 8 मार्च को किसने प्रदान किये? – केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने
  3. महिला टी20 विश्व कप के फ़ाइनल मैच में भारत को हराकर विजेता कौन बना? – ऑस्ट्रेलिया
  4. CAG(Comptroller and Auditor General) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2014 से 2016 के बीच पर्यावरण संबंधी अपराध किस राज्य में सबसे अधिक हुए है? – राजस्थान में ( 40% )
  5. TOISA (टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स) 2019 का आयोजन कहाँ किया गया है? – नई दिल्ली में
  6. भारत सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर किन चेक पोस्ट को भूमि आव्रजन चेक पोस्ट घोषित किया हैं? – पश्चिम बंगाल में स्थित घोझडांगा और त्रिपुरा में अगरतला को
  7. BIMSTEC (Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) के 5वें संस्करण की मेजबानी कौन सा देश करेगा? – श्रीलंका
  8. 500 T20 क्रिकेट मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी कौन बना? – कीरोन पोलार्ड
  9. कौन यूक्रेन का नया प्रधानमंत्री बना? – डेनिस शिमगल
  10. UAHS ने धान की नई किस्म विकसित की उसका नाम क्या है? – सह्याद्री मेघा

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :