Current affairs in hindi – 10 March 2020 | 10 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
10 March 2020 Current affairs
10 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 10 March 2020 :

भारत व विदेश में 10 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 10 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (Current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 10 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs in one line :

  1. CISF अपना स्थापना दिवस कब मनाती है? – 10 मार्च को
  2. इस वर्ष अपना कौन सा वां स्थापना दिवस मनाया? – 51 वां
  3. किन्होने डीआईए के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया? – लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन
  4. किसे पीछे छोड़ कर जैक मा एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए है? – मुकेश अंबानी को
  5. किन्हें SBI के CFO के रूप में अतिरिक्त प्रभार मिला है? – चालसानी वेंकट नागेश्वर को
  6. किस भारतीय बैंक ने Yes Bank के 49 प्रतिशत मालिकाना हक खरीदने का फैसला लिया हैं? – एसबीआई(SBI)
  7. पोषण अभियान के प्रतिभागियों कि सूची में कौनसा राज्य शीर्ष स्थान पर हैं? – तमिलनाडू
  8. SIPRI के अनुसार दुनिया के दूसरा सबसे बडा हथियार आयातक देश कौन सा है? -भारत
  9. जी-20 देशो की ग्रोथ रेट Moody’s ने कितने प्रतिशत मानी हैं? – 2.1 प्रतिशत
  10. एक रिपोर्ट के अनुसार सोलर रूफटॉप प्लांट्स की स्थापना में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा? – गुजरात
  11. गेवरा ओपनकास्ट कोयला खदान किस राज्य में स्थित है? – छत्तीसगढ़ में

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :