Current affairs March in hindi – 29 March 2020 | 29 मार्च 2020 करेंट अफेयर्स

0
29 March 2020 Current affairs
29 March 2020 Current affairs

Current affairs in hindi – 2020 :

भारत व विदेश में 29 मार्च 2020 को होने वाले करेंट अफेयर्स (current affairs 29 march) के सवाल जवाब हिंदी में दिए गये है इन करेंट अफेयर्स (current affairs in hindi) का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आने की सम्भावना है तो आइये जानते है 29 मार्च 2020 के करेंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में …

current affairs 29 march in one line :

  1. THDC (Tehri Hydro Development Corporation) और NEEPCO(North Eastern Electric Power Corporation Limited) का पूर्ण रूप से अधिकरण किस कंपनी द्वारा किया गया है? – NTPC (National Thermal Power Corporation Limited) ने
  2. किन्हें CBDT के सदस्यों के रूप में चुना गया है? – सतीश कुमार गुप्ता और कृष्ण मोहन प्रसाद को
  3. CBDT (Central Board of Direct Taxes ) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं? – प्रमोद चंद्र मोदी
  4. प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. ए. रामचंद्रन किस क्षेत्र के वैज्ञानिक थे? – मत्स्य और महासागर अध्ययन के क्षेत्र में
  5. MACS 4028 किस अन्न की एक प्रजाति का नाम है जिसे हाल ही में विकसित किया गया है? – गेहूं
  6. एक रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य के ग्लेशियर हिमालय के अन्य क्षेत्रों की तुलना में तेजी से पर पिघल रहे हैं? – सिक्किम राज्य के
  7. बेनी प्रसाद वर्मा किस राजनीतिक दल के संस्थापक सदस्य थे? – समाजवादी पार्टी के
  8. “क्लारा” क्या है? – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट
  9. लॉकडाउन के समय छात्रों के लिए “Project Isaac” को किस IIT ने छात्रों के लिए लॉन्च किया हैं? – IIT गांधीनगर ने
  10. किस लेबोरेटरी ने कोरोना वायरस की 5 मिनट में पुष्टि करने वाली टेस्ट किट को लॉन्च किया हैं? – अमेरिका की एबॉट लेबोरेटरीज़ ने

Click here to visit our youtube channel

करेंट अफेयर्स के बाद इसे भी पढ़े :