हीरा नगरी पन्ना के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य | fact about panna district – MP

0
fact about panna district
fact about panna district

हीरा नगरी पन्ना के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य (fact about panna district) :

मध्य प्रदेश की हिरा नगरी जिसे पन्ना के नाम से जाना जाता है इस पोस्ट में पन्ना के दर्शनीय स्थल (tourist place) ,व्यंजन और इसके इतिहास(history) बारे में जानकारी (fact about panna district) इस पोस्ट में माध्यम से दी है…..

fact about panna:

  • मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्व में विंध्यांचल पर्वत की सुरम्य श्रृंखलाओं के बीच पन्ना स्थित है। पन्ना “हीरा नगरी” के नाम से प्रसिद्ध है पन्ना जिले का निर्माण पन्ना ,अजयगढ़ , चरखारी, बिजावर, छतरपुर आदि से मिल कर हुआ है।
  • प्राचीन समय में महाराजा छत्रसाल बुंदेला ने पन्ना को राजधानी बनाया था। 13 वीं शताब्दी तक यह गोंड बस्ती हुआ करती थी, पन्ना जिला अप्रैल 1949 के पहले विंध्यप्रदेश का एक अभिन्न अंग हुआ करता था, लेकिन 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश के गठन के बाद इसे भी इसमें मिला लिया।
  • 1 नवंबर 1956 से 20 अक्टूबर, 1972 तक रीवा सम्भाग में हुआ करता था लेकिन 20 अक्टूबर, 1972 को सागर संभाग बनने के बाद इसे रीवा संभाग से अलग कर सागर संभाग में सम्मिलित कर लिया गया।
  • पद्मावती देवी जी मंदिर के नाम पर पन्ना जिले का नाम पन्ना रखा गया है यह मन्दिर जिला मुख्यालय के पास में ही स्थित है। महाराजा छत्रसाल के शहर के रूप में भी पन्ना को जाना जाता है। पन्ना पूर्व में सतना ,पश्चिम में छतरपुर , उत्तर में उत्तर प्रदेश के बांदा तथा दक्षिण में कटनी और दमोह जिलों से घिरा हुआ है।
  • पन्ना जिले में हीरे की खान हैं जिसके कारण भारत भर में प्रसिध्द है इसके साथ ही यह प्राचीन और सुंदर मंदिरों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। इस कारण से ही इसे “मंदिरों की नगरी” भी कहा जाता है।
  • पन्ना जिले अनेक दर्शनीय स्थल है जिनकी सूची इस प्रकार है :

दर्शनीय स्‍थल (panna tourist place):

  1. बलदेवजी मंदिर
  2. जुगल किशोरजी मंदिर
  3. महामति प्राणनाथजी मंदिर
  4. पांडव जलप्रपात
  5. पन्ना टाइगर रिजर्व

प्रमुख व्यंजन :

  • पन्ना जिला हीरे के साथ साथ आंवले की खेती के लिए भी प्रसिद्ध है इसी कारण इसे आंवला जिला के नाम से भी पुकारा जाता है , इस कारण से यहाँ आंवले का मुरब्बा काफी प्रसिद्ध है।
  • इसके अलावा दूध से बनी एक स्वादिष्ट मिठाई है। जिसे खुरचन के नाम से जाना जाता है जो कि बनावट में ऊपर से थोड़ी कुरकुरी और नीचे से नरम होती हैं|
  • इसके साथ ही यहाँ का गक्कड का भर्ता जिले में प्रसिद्ध है |

पन्ना पहुंच मार्ग :

  • इस जिले में हवाई अड्डा नही है इसका निकटतम हवाई अड्डा 40 किमी की दूरी पर खजुराहो में स्थित है।
  • साथ ही रेल मार्ग से भी यह खजुराहो रेलवे स्टेशन से जुदा हुआ है जिसकी दूरी 40 किमी है।
  • पन्ना राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर स्थित है पन्ना से, भोपाल , इंदौर और शहरों के लिए नियमित बस सेवा उपलब्ध है।

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :