भारतीय न्यायपालिका तथ्य :
indian judiciary fact : भारतीय संविधान में व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का संरक्षण सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट द्धारा किया जाता है, भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना 1 अक्टूबर 1937 में हुई थी –
indian judiciary fact :
1. भारत में किस अनुच्छेद के अंतर्गत सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में दाखिल की जा सकती है ?
अनुच्छेद 142
2. भारतीय संसद में किसके द्धारा राज्य सभा में (12 सदस्य )बारह सदस्य मनोनीत किये जाते है ?
राष्ट्रपति
3. भारतीय संविधान में व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का संरक्षण किन न्यायालयों द्धारा किया जाता है ?
सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट
4. भारत में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की वर्तमान स्वीकृति संख्या कितनी है ?
31
5. भारत में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति किस न्यायालय में होती है ?
सर्वोच्च न्यायालय
6. भारत के संसद के अपर हाउस को क्या कहते है ?
राज्यसभा
7. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरीक्षण किस पर आधारित है?
विधि द्धारा स्थापित प्रक्रिया
8. भारत में राष्ट्रपति को उच्चन्यायालय की स्वायत्तता की रक्षा हेतु न्यायाधीशों की नियुक्ति करते समय किससे विचार विमर्श करना पड़ता है ?
मुख्य न्यायाधीश
9. भारतीय संविधान में मूल रूप से मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीशों की व्यवस्था सर्वोच्च न्यायालय में की गई थी?
7 सात
10. भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
1 अक्टूबर 1937
11. अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राज्य में राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितनी अवधि के लिए मान्य रहता है ?
तीन वर्ष तक
12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत् संविधान सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है—
अनुच्छेद-129
13. भारत में संघीय न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
मैरिस ग्वेयर
14. भारतीय संविधान में सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की आधारभूत संरचना की घोषणा किस मामले में की थी?
केशवानंद भारतीवाद में
15. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिको के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है ?
अनुच्छेद -32
इसे भी पढ़े – संविधान निर्माता के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य | fact about bhim rao ambedkar
16. भारत की लोकसभा में आंग्ल – भारतीय समुदाय के सदस्यों को मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है ?
राष्ट्रपति
17. यदि भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अनुपस्थित हों तो भारत के राष्ट्रपति पद को कौन संभालता है?
भारत का मुख्य न्यायाधीश
18. भारत में संविधान की अंतिम व्यांख्या करने का अधिकार किस न्यायालय को है ?
सर्वोच्च न्यायालय
19. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति ,संसद के दोनों सदनों द्धारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते ?
अनुच्छेद 111
20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत विहित है की भारत के उच्च्तम न्यायालय की सम्पूर्ण कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी ?
अनुच्छेद 348
21. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा उदित की गयी है ?
अनुच्छेद 110
22. भारतीय संविधान Indian Constitution में जनहित याचिका (IPR) कहाँ दायर की जा सकती है?
भारत के सर्वोच्च न्यायालय में
23. भारत के उच्च न्यायालय High Court में न्यायाधीशों की सेवानिवृति की आयु सीमा कितनी होती है ?
62 वर्ष
24. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद Artical लोक प्रशासको को संवेधानिक सरंक्षण Constitution Protection प्रदान करता है ?
अनुच्छेद 311
25. भारतीय संविधान का सरंक्षक अभिरक्षक किस न्यायालय को घोषित किया गया है ?
सर्वोच्च न्यायालय
26. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार संसद संविधान के किसी भी भाग में संशोधन कर सकती है ?
अनुच्छेद – 368
27. भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत हुई थी ?
भारत सरकार अधिनियम 1935
28. भारतीय संसद में उच्च न्यायालय के वेतन – भत्ते किसके द्धारा पारित किये जाते है ?
राज्य की संचित निधि द्धारा
29. भारत में किसी भी न्यायालय में चल रहे वाद की सुनवाई किसी अन्यत्र न्यायालय भेजने का अधिकार किसके पास है?
सर्वोच्च न्यायालय
30. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत धन विधेयक के सम्बन्ध में विशेष प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है ?
अनुच्छेद -109
इसे भी पढ़े – भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान || Indian Politics & Constitution – Part 4
31. भारत सरकार तथा एक या अधिक राज्यों के बीच के विवादों का निर्णय भारत के किस न्यायालय की अधिकारिता में आते है ?
सर्वोच्च न्यायालय
32. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उच्चतम न्यायालय को परामर्शदाती बनाया गया है?
अनुच्छेद-143
33. भारत में किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय को अपने द्धारा सुनाए गए निर्णय या आदेश में पुनर्विलोकन करने की शक्ति प्राप्त है ?
अनुच्छेद -137
34. भारतीय संसद द्धारा विश्व संसदीय प्रणालियों में कौन सा अभिनव चर्चा प्रक्रिया समाविष्ट की गई है ?
शून्यकाल
35. भारत में उच्चतम न्यायालय कानून या तथ्य के विषय में भारत के राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत परामर्श देता है जब राष्ट्रपति उससे ऐसे विषय के लिए कहता है?
अनुच्छेद -143 (1 )
36. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति संसद के पास निहित है ?
ARTICAL -124
37. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से हटाने की प्रक्रिया है?
महाभियोग द्धारा
38. भारत में जनहित याचिका ( PIL ) किन न्यायालयों में प्रस्तुत की जाती है ?
सर्वोच्च न्यायालय व उच्चन्यायालय
39. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत उच्चतम न्यायालयों के न्यायाधीशों के वेतन का निर्धारण संसद द्धारा बनाई गयी विधि के तहत किया जाता है ?
अनुच्छेद 125 (1 )
40. वर्ष 1973 में केशवानन्द भर्ती बनाम केरल राज्य मामले में उच्चतम न्यायालय की 13 सदस्यीय संविधान पीठ ने किस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ?
संविधान के मूल ढाँचे का
इसे भी पढ़े – विज्ञान की प्रमुख शाखाओ की सुची | List of science branches
41. भारत का सर्वोच्च न्यायालय किस तरह का न्यायालय है ?
अभिलेख न्यायालय
42. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश राष्ट्रपति को सम्बोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख से अपना पद त्याग सकता है ?
अनुच्छेद 124 (2 ) a
43. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है?
संचित निधि से
44. भारत के किस न्यायालय में सशस्त्र सेना न्यायाधिकरण अधिनियम 2007 के प्रावधान के अनुसार कोर्ट मार्शल की अपील की जा सकती है ?
सर्वोच्च न्यायालय
45. भारत में मूल अधिकारों का प्रवर्तन भारत के किन न्यायालय के अंतर्गत आते है ?
उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय
46. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्धारा सिखों द्धारा कृपाण धारण करना और लेकर चलना धार्मिक स्वतन्त्रता का अंग माना गया है ?
अनुच्छेद 25
47. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उच्चतम न्यायालय की स्थापना और गठन की व्याख्या की गयी है ?
अनुच्छेद 124
48. भारत में संविधान की मूल सरंचना के सिद्धान्त का श्रोत किसको मन जाता है ?
न्यायिक व्यांख्या
49. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में जिला न्यायधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है ?
Artical – 233
50. भारत में विधायी शक्तियों की संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय के सम्बन्ध में भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने का अधिकार संसद को किस अनुच्छेद के अन्तर्गत दिया गया है ?
अनुच्छेद 138 (1 )