क्या है धारा 144 | kya hai dhara 144

0
kya-hai-dhara-144
kya-hai-dhara-144

क्या है धारा 144 :

dhara 144 : अक्सर हमें अखबारों या न्यूज चैनलों में  सुनते या पढ़ने में आता  हैं कि उक्त स्थान पर  पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-144 लगा दी है. या फिर उक्त शहर में  हालात बिगड़ने की संभावना या किसी घटना के बाद धारा-144 लगा दी गई  है. तो आईए जानते हैं कि आखिर क्या है  धारा-144 और इसका पालन न करने पर कौन सी सजा हो सकती है?

क्या है धारा 144 / kya hai dhara 144 ?

सीआरपीसी की धारा-144 शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगाई जाती है. धारा-144 को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट यानी जिलाधिकारी के द्वारा एक अधिसूचना जारी की जाती है. और जिस भी स्थान पर यह धारा लगाई जाती है, वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. साथ ही इस धारा को लागू किए जाने के बाद उस स्थान पर हथियारों के लाने ले जाने पर भी रोक लगा दी जाती है.

कौन सी सजा का है प्रावधान ?

इस धारा का पालन नहीं करने वाले या धारा-144 का उल्लंघन करने वाले  व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. धारा-144 का उल्लंघन करने वाले  व्यक्ति की गिरफ्तारी धारा-107 या फिर धारा-151 के तहत की जा सकती है. इस धारा का उल्लंघन करने वाले  आरोपी को  सजा भी हो सकती है. वैसे यह एक जमानती अपराध है, इसमें जमानत भी हो जाती है |
धारा 144 के दौरान सारे कानूनी अधिकार इलाके के मजिस्ट्रेट को दे दिये जाते हैं जिस पर शांति व्यवस्था को फिर से स्थापित करने की जिम्मेदारी होती है। इस दौरान कानून का उल्लंघन करने पर तीन साल तक की सजा हो सकती है साथ ही भारी जुर्माना या दोनों हो सकते है।

क्या है भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता ?

  • दंड प्रक्रिया संहिता 1973 कोड आफ क्रिमिनल प्रोसीजर 1973 भारत में अपराधिक कानून के क्रियान्वयन के लिए मुख्य कानून है
  • जिसे 1973 में पारित किया गया था|
  • भारत में यह 1 अप्रैल 1974 को लागू किया गया था|
  • दंड प्रक्रिया संहिता का संक्षेप नाम सीआरपीसी है जब कोई अपराध किया जाता है
  • तो सदैव दो प्रक्रिया, दो प्रोसेस होते हैं जिन्हें पुलिस अपराध की जांच करने में बनाती है|
  • एक प्रोसेस पीड़ित के संबंध में होता है और दूसरा आरोपी के संबंध में होता है
  • तो सीआरपीसी में इन दोनों प्रोसेस का ब्यौरा दिया गया है|

क्या होता है धारा 144 के दौरान ?

  • इस धारा के लागु होने के दौरान बाहर घूमने पर प्रतिबंध होता है
  • साथ ही धारा 144 लागू होने के बाद उस ईलाके में नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से लोगों को घरों से बाहर गुट बनाकर घूमने पर प्रतिबंध होता है।
  • यही नहीं यातायात को भी पूरी तरह से इस अवधि में रोक दिया जाता है।
  • इसके साथ ही एक साथ लोगों के एक साथ एकत्र होने या ग्रुप में घूमने पर पूरी तरह से पाबंदी होती है।

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :

जानिए अनुच्छेद 35A के बारे में || know about article 35a