राष्ट्रपति चुनाव के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य | president election fact

0
president-election-fact
president-election-fact

राष्ट्रपति चुनाव के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

president election fact : वह भारत का नागरिक हो, लोकसभा तथा राज्यसभा की निर्वाचन समिति का गठन, राष्ट्रपति को शपथ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया द्वारा दिलवायी जाती है –

president election fact

राष्ट्रपति के पद लिए आवश्यक योग्यताएँ

1 .  वह भारत का नागरिक हो
2 .  वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो
3 .  वह लोक सभा का सदस्य बनने की योग्यता रखता हो
4 .  वह किसी भी लाभ के पद पर न हो
5 .  वह लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य न हो

राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रकिया

1 .  लोकसभा तथा राज्यसभा की निर्वाचन समिति का गठन
2  .   एकल संक्रमणीय मत और गुप्त मतदान द्वारा चुनाव
3 .   लोकसभा तथा राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यो के द्वारा मतदान
4 .   राज्य विधान सभा के निर्वाचित सदस्यो के द्वारा मतदान

शपथ / कार्यकाल / वेतन

1 . राष्ट्रपति को शपथ किसके द्वारा दिलवायी जाती है ?
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
2 . राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
5 वर्ष
3 . राष्ट्रपति का मासिक वेतन  कितना होता है?
5,00,000 रूपये मात्र

राष्ट्रपति की शक्तियां व कार्य

1 . कार्यकारी शक्तियां
2 .  वैधानिक शक्तियां
3 . वित्तीय शक्तियां
4 .  न्यायिक शक्तियां
5 .  आपातकालीन शक्तियां

राष्ट्रपति का पद खाली होने के कारण

1 . पद से त्यागपत्र देना
2 .  मृत्यु होने की स्थिति में
3 .  निर्वाचन अवैध घोषित होने पर
4 .  कार्यकाल समाप्ति पर
5 .  महाभियोग द्वारा हटाये जाने पर

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :