राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य | Important facts about National Technology Day

0
important-facts-about-national-technology-day
important-facts-about-national-technology-day

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस :

National Technology Day : भारत में हर वर्ष 11 मई को  राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है। प्रौद्योगिकी दिवस देश में  तकनीकी क्रांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता  है।

Important facts about National Technology Day :

क्यों 11 मई को ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है ?

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में इसी दिन यानी 11 मई को राजस्थान के पोकरण में दूसरी बार सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण  किया था । और उसके दो दिन बाद देश ने दो और परमाणु हथियारों का परीक्षण किया था । इस सफल परीक्षण के साथ ही भारत दुनिया के उन छह देशों में शामिल हो गया जो परमाणु सम्पन्न है। और  इसी परीक्षण की याद में 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है। परमाणु परीक्षण के अलावा इस दिन कई और अहम तकनीकी क्रांति  संभव हुई थी।  इसी कारण से 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है ।

प्रोजेक्ट हंस-3 ने भरी थी उड़ान

  • इसी दिन भारत के देशी तकनीक से निर्मित हंस  विमान ने 1998 में  उड़ान भरी थी।
  • नैशनल एयरोस्पेस लैबरेटरीज द्वारा हंस-3 को विकसित किया गया था।
  • यह दो सीटों वाला हल्का विमान था।
  • इसका उपयोग हवाई फोटोग्राफी, पायलटों को प्रशिक्षण देने,  निगरानी और पर्यावरण से संबंधित परियोजनाओं के निरिक्षण लिए होता है।

Click here to visit our youtube channel

 इसे भी पढ़े :