Job In Railways | रेलवे में 1 लाख पदों पर भर्ती शुरू हुई

0
job-in-railways
job-in-railways

रेलवे में 1 लाख पदों पर भर्ती :

Job In Railways : बड़े लम्बे इंतजार के बाद भारतीय रेलवे ने एक लाख से अधिक पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और साथ ही इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. रेलवे की इस भर्ती का लोग लंबे समय से इंतजार था, जिसका इंतजार अब खत्म हो गया है. इस पुरी भर्ती प्रक्रिया में कुल 137769 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम  तारीख 12 अप्रैल 2019 है.

रेलवे की इस भर्ती में ट्रैक मैनटेनेंस ग्रेड-4, हेल्पर असिस्टेंट, असिस्टेंट पोस्टमैन आदि पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को 23 अप्रैल तक फीस का भुगतान करना होगा. वहीं 26 अप्रैल तक आवेदन की फाइनल प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.

Job In Railways

योग्यता

  • विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षा में योग्यता का निर्धारण पद के कार्य के अनुसार तय किया गया है.
  • हालांकि पुरुषों उम्मीदवारों को 35 किलो वजन के साथ
  • जबकि महिला उम्मीदवारों को 20 किलो वजन के साथ दौड़ में हिस्सा लेना होगा.

परीक्षा का पैटर्न

  • विभिन्न पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस, रिजनिंग आदि के सवाल पूछे जाएंगे.
  • वहीं उम्मीदवारों को 90 मिनट में 100 सवालों का जवाब देना होगा और साथ ही इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी.

इसे भी पढ़े :