NHM MP Recruitment 2021 | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2021 MP

0
NHM MP Recruitment

National Health Mission Madhya Pradesh :-

NHM MP Recruitment 2021: मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पदों के लिये योग्य अभ्यर्थिओ से ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया है। जरूरी तारीखों की जानकारी भी दे दी गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर विभाग को अपना ONLINE आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती सूचना के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यिता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी www.logicguru.org  इस पेज में नीचे दी गई है।

(Department of Public Health and Family Welfare)
Recruitment for Contractual District & Block Level Vacant Positions

पदों की संख्या / वैकेंसी डीटेल :

1. Block Program Manager 124
2. Block Account Manager 32
3. Block Community Mobilizer 90
4. District Hospital Accountant – 12

कुल पदों की संख्या – 258

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :

** 01 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ अन्य शैक्षणिक योग्य ता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।

आयु सीमा (Age Limit) :

इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

** आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें।

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 11 फ़रवरी2021
अंतिम तारीख – 25 फरवरी 2021

एप्लीकेशन फॉर्म डीटेल

NHM MP Recruitment 2021 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आगे दिए गए Apply लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Rule Book :  NHM MP Recruitment notification 2021 के लिए यहां क्लिक करें।
Press Note :  के लिए यहां क्लिक करें।
Apply For NHM MP Recruitment 2021  यहां क्लिक करें।

विशेष नोट (Note):

आप सभी से विशेष अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन ध्यानपूर्वक कर लें एवं आवेदन करने से पहले समझ से काम ले। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गयेनिर्देश ही सही माने जावेंगे।

‘‘विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये बाहरी लिंक (External Link) पर क्लिक करें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें।’’

आप से निवेदन (Request) :

आप सभी से निवेदन है कि इस Link को अधिक से अधिक दोस्तों से वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।

इसे भी पढ़े :