Mp Samvida Shikshak Bharti 2018 Varg 1-2-3 | Eligibility | Total Posts | Exam Dates

0
mp-samvida-shikshak-bhari-2018
mp-samvida-shikshak-bhari-2018

Mp Samvida Shikshak (Teacher) Latest News :

मध्यप्रदेश :  पिछले पांच वर्षों से चल संविदा शिक्षक भर्ती (Mp Samvida Shikshak Bharti) की तैयारी किसी न किसी कारण से स्थगित होती जा रही थी किन्तु अब चुनावी साल होने के कारण मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही संविदा शिक्षक की भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी कर सकती है, सरकार का इरादा साफ़ है की चुनाव के पहले भर्ती हो इसीलिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती के नियम PEB को भेज दिए है समाचार पत्र की खबर के अनुसार यह बात तक कही गई हैं की परीक्षा आचार संहिता के दौरान भी कराई जा सकती हैं अगर भर्ती का विज्ञापन आचार संहिता के पहले जारी कर दिया जाए |
संविदा भर्ती परीक्षा का निकालना सरकार के लीये जरुरी हो गया है क्यों की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कई बार अलग – अलग मंच से ये घोषणा की गई है की संविदा शिक्षकों की भर्ती जल्दी ही की जायेगी | संविदा शिक्षक भर्ती की सम्बन्ध में कुछ ही दिनों प पहले सरकार द्वारा राजपत्र जारी किया था जिसमे बतया गया था की इस वर्ष संविदा शिक्षक भर्ती का नाम बदलकर सहयक शिक्षक कर दिया जायेगा साथ भर्ती सम्बंधित नियम एवं पदों की संख्या भी बताई गई थी पूर्ण जानकारी हतु निचे Link पर Click करे |

mp teacher eligibility test (MP TET) | mp samvida shala shikshak bharti 2018 – eligibility

समाचार पत्र में दि गई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :

  • तक़रीबन 40 हजार पदों पर होना है भर्ती
  • आचार संहिता के दौरान भी हो सकती है परीक्षा
  • भर्ती नियम आ गई जल्दी ही होगा विज्ञापन जारी – PEB
  • पांच वर्षों से चल रही है भर्ती की तैयारी :
  • संविदा परीक्षा में तक़रीबन 15 से 20 लाख आवेदन आ सकते है

परीक्षा सम्बंधित अधिक जानकारी एवं परीक्षा की तैयारी हेतु हमारे Yotube Channel (www.youtube.com/logicguru) को भी Subscribe करे |