मध्यप्रदेश का 52वां जिला बनेगा निवाड़ी | Niwari to become 52th district of MP

0
Niwari to become 52th district of MP
Niwari to become 52th district of MP

निवाड़ी, मध्यप्रदेश । आदेश जारी होने के बाद अब निवाड़ी (Niwari) उत्तरप्रदेश से सटा हुआ मध्यप्रदेश का 52वां जिला (52th district) होगा यह 01 अक्टूबर 2018 से अस्तित्व में आ जाएगा। निवाड़ी जिले अंतर्गत टीकमगढ़ की दस तहसील में से से निवाड़ी, पृथ्वीपुर और मोहनगढ़ तहसीलों को अलग कर निवाड़ी नया जिला बनाया जाएगा। इसमें दो तहसीलें पृथ्वीपुर और निवाड़ी शामिल है। गठन के समय इसका क्षेत्रफल 1318 वर्ग किलोमीटर तथा आबादी 4 लाख एक हजार है। सूत्रों के हवाले से राजस्व विभाग ने निवाड़ी को 52 वां (52th district) जिले के रूप में कानूनी मान्यता दिलाने के लिए राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित करने के लिए भेज दिया है|

  • टीकमगढ़ जिले के दौरे दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा की गई थी की जल्दी निवाड़ी (Niwari) को जिले बना दिया जायेगा वैसे ये घोषणा मुख्यमंत्री  द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में कर चुके थे
  • अब कुछ दिनों में चुनाव होना है और इस लाभ लेना जरुर चाहेंगे इसके चलते निवाड़ी को जिला बनाने के आदेश जारी कर दिए गए |
  • वर्तमान में मध्यप्रदेश में 10 संभाग एवं 51 जिले है |
  • इससे पूर्व प्रदेश का 51 वां जिला आगर मालवा बनाया गया था |
  • 1 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का विभाजन हुआ |
  • इस समय जिलों की संख्या 45 तथा संभाग 9 थे 2003 में तीन और नये जिले बुरहानपुर, अनूपपुर, शहडोल का गठन किया |
  • वर्ष 2008 में फिर से तीन नए जिले अलीराजपुर, सिंगरौली और रतलाम बनाये गए
  • 10वॉ संभाग शहडोल बनाया गया |

Click here to visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :