बैंक में निकली 1100 पदों पर भर्ती (1100 Post in bank), जानें डिटेल्स :
Bank में नौकरी की चाहत रखने वालो के लिए खुशखबरी है Institute of Banking Personal Selection (IBPS) ने मैनेजमेंट ट्रेनी और पीओ पद के लिए 1100 से ज्यादा पदों पर (1100 Post in bank) भर्ती निकाली है. उपरोक्त पदों पर योग्यता अनुसार इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है| इस भर्ती सूचना के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यिता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी www.logicguru.org इस पेज में नीचे दी गई है।
1100 Post in bank Notification
रिक्रूटमेंट बोर्ड के नाम (Name of Recruitment Board) : Institute of Banking Personal Selection (IBPS)
पदों के नाम (Name of Posts) :पीओ / मैनेजमेंट ट्रेनी
पदों की संख्या (No of Post) : कुल 1157 पद।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :
अभ्यर्थि किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त कर चूका हो तथा भर्ती के तहत उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा |
** शैक्षणिक योग्य ता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
आयु सीमा (Age Limit) :
आवेदक की आयु 20 वर्ष से कम एवं 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|
आरक्षण (Reservation) :
** पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :
1. सामान्य (General Category) / OBC / EWS – 850/- रूपये।
2. SC/ST/PWD – 175/- रूपये।
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :-
इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट पर जाकर समस्त जानकारी भरनी होगी एवं उपलब्ध माध्यद से शुल्क का भुगतान करना होगा।
** आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :
विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 05 अगस्त 2020
विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26 सितम्बर 2020
ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 26 सितम्बर 2020
परीक्षा आयोजित करने की तिथि – 03,10 और 11 अक्टूबर 2020 (प्रारम्भिक परीक्षा)
परीक्षा परिणाम तिथि (प्रारम्भिक परीक्षा) – अक्टूबर/नवम्बर 2020
ऑनलाइन परीक्षा तिथि (सिंगल/मेंस) – 28 नवम्बर 2020
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :
इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्ति आवेदन बाद प्रारम्भिक और मेंस परीक्षा के बाद होने वाले इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।
बाहरी लिंक (External Link) :
विभागीय विज्ञापन नीचे दिये गये लिंक पर क्लीक करें।
विभागीय विज्ञापन
विशेष नोट (Note):
आप सभी से विशेष अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन ध्यानपूर्वक कर लें एवं आवेदन करने से पहले समझ से काम ले। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गयेनिर्देश ही सही माने जावेंगे।‘‘विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये बाहरी लिंक (External Link) पर क्लिक करें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें।’’
आप सभी से निवेदन है कि इस Link को अधिक से अधिक दोस्तों से वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।