Government vacancy with Rs 166700 Salary (166700 रुपये वेतन वाली सरकारी वैकेंसी), जानें डिटेल्स :
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में नियुक्ति निकली है जिसमे मेडिकल ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया जा सकता है. मेडिकल ऑफिसर के कुल 900 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. इन पदों पर योग्यता अनुसार आवेदक आवेदन (Government vacancy with Rs 166700 Salary) कर सकता है| इस भर्ती सूचना के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यिता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी www.logicguru.org इस पेज में नीचे दी गई है।
JKPSC Medical Officer Recruitment 2020 Notification
विभाग/संस्था / संगठन का नाम (Name of Department) : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
रिक्रूटमेंट बोर्ड के नाम (Name of Recruitment Board) : जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC)
पदों के नाम (Name of Posts) : मेडिकल ऑफिसर
पदों की संख्या (No of Post) : कुल 900 पद।
वेतनमान (Pay Scale) :
वेतनमान 52700 रूपये से लेकर 166700 रूपये प्रतिमाह|
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :
अभ्यर्थियों MBBS उतीण हो तथा भर्ती के तहत उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा |
** शैक्षणिक योग्य ता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
आयु सीमा (Age Limit) :
आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम एवं 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|
आरक्षण (Reservation) :
** पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :
1. सामान्य (General Category) – 400/- रूपये।
2. आरक्षित – 200/- रूपये।
2. दिव्यांग (PwD) – निःशुल्क
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :-
इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट पर जाकर समस्त जानकारी भरनी होगी एवं उपलब्ध माध्यद से शुल्क का भुगतान करना होगा।
** आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :
विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 05 अगस्त 2020
विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 04 सितम्बर 2020
ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 04 सितम्बर 2020
परीक्षा आयोजित करने की तिथि – 01 नवम्बर 2020
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :
इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्ति आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीजदवार का चयन किया जायेगा।
बाहरी लिंक (External Link) :
विभागीय विज्ञापन नीचे दिये गये लिंक पर क्लीक करें।
विभागीय विज्ञापन
विशेष नोट (Note):
आप सभी से विशेष अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद के लिए पात्रता संबधी निर्देशों का अवलोकन ध्यानपूर्वक कर लें एवं आवेदन करने से पहले समझ से काम ले। कृपया सटिक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन या विज्ञापन देखें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिये गयेनिर्देश ही सही माने जावेंगे।‘‘विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए उपर दिये गये बाहरी लिंक (External Link) पर क्लिक करें अथवा विभागीय वेबसाइट पर जायें।’’
आप सभी से निवेदन है कि इस Link को अधिक से अधिक दोस्तों से वाट्स एप गुप तथा अन्य सोशल नेटवर्क में शेयर करें और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।