मध्य प्रदेश में विशेष आर्थिक क्षेत्र | Sez In MP

0
sez-in-mp
sez-in-mp

परिचय (Sez ):

देश में व प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्येश्य से केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में विशेष आर्थिक क्षेत्र (Sez In MP) बनाने का निर्णय लिया गया था जिसके अंतर्गत प्रदेश व देश भर में अलग अलग क्षेत्रो में अलग अलग प्रोडक्ट के हिसाब से क्लस्टर बनाने की कोशिश की गई है जिससे वहां के लोगो को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान की जा सके इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में भी विशेष आर्थिक क्षेत्र (Sez In MP) बनाये गये है जिनकी सूची इस प्रकार है ….

विशेष आर्थिक क्षेत्र की सूचि / list of Sez In MP :

  1. मालनपुर विशेष आर्थिक क्षेत्र , भिंड
  2. मिनरल बेस्ड प्रोडक्ट , जबलपुर
  3. एकीकृत अधोसंरचना विकास केंद्र , निमरानी ( खरगोन )
  4. पुरैना , पन्ना
  5. एकीकृत जल विकास केंद्र , जग्गा खेडी ( मंदसौर )
  6. मेघनगर , झाबुआ
  7. मनेरी , मंडला
  8. प्रोडक्ट स्पेसिफिक , सीधी
  9. एकीकृत अधोसंरचना विकास केंद्र , नंदातोला ( सतना )
  10. एकीकृत अधोसंरचना विकास केंद्र , नवागॉव ( सागर )
  11. क्रिस्टल आई टी पार्क , इंदौर
  12. एकीकृत अधोसंरचना विकास केंद्र , लमतरा ( कटनी )
  13. आटोमोबाइल्स उद्योग , पीथमपुर (धार)

Click Here To Visit our Youtube Channel

इसे भी पढ़े :