मध्य प्रदेश के प्रमुख कृषि विश्वविद्यालय | Agricultural Universities of Madhya Pradesh

0
agricultural-universities-of-madhya-pradesh
agricultural-universities-of-madhya-pradesh

परिचय कृषि विश्वविद्यालय :

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कृषि को लाभ का धंधा बनाने के उदेश्य से अनेक कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural Universities) खोले गए जहाँ पर क्रषि से सम्बन्धित अनेक प्रयोग कार्य किये जाते है, साथ ही कृषि से सम्बन्धित नवींन आविष्कारो पर जोर देने की कोशिश की जा रही है जिससे कृषि को लाभ का धंधा बनाया जा सके इसके लिए स्थापित किये गए कृषि विश्वविद्यालय की सूची इस प्रकार है –

List of Agricultural Universities in mp :

क्रमांक नाम स्थान
01 जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर
02 राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर
03 कृषि महाविद्यालय जबलपुर
04 कृषि महाविद्यालय जबलपुर, ग्वालियर, सीहोर, रीवा, इंदौर और खंडवा
05 बागवानी महाविद्यालय मंदसौर
06 एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर
07 आंचलिक कृषि अनुसंधान स्टेशन छिंदवाड़ा, रीवा, जबलपुर, टीकमगढ़, मुरैना, झाबुआ, खरगोन, इंदौर और पोवरक (होशंगाबाद)
08 क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान स्टेशन सागर, ग्वालियर, उज्जैन, मंदसौर, खंडवा, डिंडोरी और वारसिवनि
09 अनुसंधान केंद्र एंटखेड़ी (भोपाल), जौरा, कोलीपुरा (हरदा) और बगवाई (ग्वालियर)

 

Click here to Visit our youtube channel

इसे भी पढ़े :