Fact About EMISAT || जानिए एमिसैट के बारे में

0
fact-about-emisat
fact-about-emisat

एमीसैट का पूरा नाम ?

EMISAT  : एमीसैट का पूरा नाम Electronic Intelligence Satellite है |

एमीसैट  को किसने बनाया ?

  एमिसैट (EMISAT) को इसरो और डीआरडीओ ने मिलकर बनाया है ।

एमीसैट का वजन ?

एमिसैट (EMISAT) का वजन 436 किलोग्राम |

पीएसएलवी-सी45 से एमीसैट सैटेलाइट को  लॉन्च  किया गया

एमीसैट  प्रक्षेपण स्थल

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र , श्रीहरिकोटा

एमीसैट प्रक्षेपण का उद्देश्य

  1.  इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक स्‍पेक्‍ट्रम को मापने के लिए |
  2.  दुश्मन देशों के रडार सिस्टम पर नजर रखने के साथ ही उनकी लोकेशन का भी पता लगाने के लिए |
  3.  मोबाइल और संचार उपकरणों के जरिए होने वाली बातचीत को डिकोड करने के लिए |
  4.  दुश्मन के इलाकों का सटीक इलेक्ट्रॉनिक नक्शा बनाने में |
  5.  सीमाओं पर मौजूद मोबाइल समेत अन्य संचार उपकरणों की सही जानकारी प्रदान करने में |
  6.  सीमा पर इलेक्ट्रॉनिक या किसी तरह की मानवीय गतिविधि पर नजर रखने में |

Click here to visit our youtube channel

एमीसैट  के बाद इसे भी पढ़े :