मध्यप्रदेश के किले / mp ke kile
दोस्तो आज की इस पोस्ट में Logic Guru आपको MP GK के अंतर्गत मध्यप्रदेश के किले ( Forts of Madhya Pradesh ) के बारे में बताने जा रहा हैं, जो आपको MP की आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC, MP SI, MP Police, MP Vyapam, PEB, MP Patwari व अन्य मध्यप्रदेश राज्य के Competitive Exams के लिये बहुत ही उपयोगी होगी – List of Forts of Madhya Pradesh
Famous forts of Madhya Pradesh
ग्वालियर के किले :
- इन किलो का निर्माण सूरजसेन ने 8 वीं सदी में करवाया था ।
- इन्हें किलो का रत्न भी कहा जाता है ।
- प्रसिद्ध दरवाजे : आलमगीर का दरवाजा ,हिंडोला दरवाजा ,गुजरी महल दरवाजा , चतुर्भुज दरवाजा हथिफोड़ दरवाजा ।
- इमारते: तेली का मंदिर , मानमंदिर , गुजरी महल , बादल महल , चतुर्भुज मंदिर, सास-बहु का मंदिर आदि है ।
धार का किला :
- दक्षिण विजय के दौरान 1344 में मोहम्मद बिन तुगलक द्वारा इस किले का निर्माण कराया गया था ।
- इमारते: देवी कालिका का मंदिर , जंगल का मकबरा , खरबूजा महल , अब्दुल्ला शाह ।
रायसेन का किला :
- इस किले का निर्माण राजा राजबसंती ने करवाया था ।
- यह किला रायसेन जिले में स्थित है ।
- 16 वीं शताब्दी में इसका निर्माण किया गया ।
- यह किला कुँए और बावड़ी के लिए प्रसिद्ध है ।
- इमारते: राजा रोहित महल , इत्रदान महल ।
गिन्नौरगढ़ का किला :
- इस किले का निर्माण महाराजा उदयवर्मन ने करवाया था ।
- यह किला रायसेन जिले में स्थित है ।
- यह किला 13 वीं शताब्दी में बनवाया गया था ।
- इस किले के पास तोते बहोत अधिक मात्रा में पाए जाते है ।
इसे भी पढ़े…….
असीरगढ़ का किला :
- इस किले का निर्माण अहीर राजा आशा ने करवाया था ।
- इस किले की दीवारों की ऊचाई 250 मीटर है ।
- यह किला 16-17 वीं शताब्दी में बनवाया गया था ।
- इस किले को दक्षिण का प्रवेश द्वार भी कहते है ।
- इमारते: 10 वीं शताब्दी का प्राचीन शिव मंदिर , आशादेवी का मंदिर ।
चंदेरी का किला :
- इन किले का निर्माण प्रतिहार राजा कीर्तिपाल ने 11 वीं सदी में करवाया था ।
- यह किला अशोक नगर में बेतवा नदी के किनारे स्थित है ।
- बाबर के आक्रमण करने पर इस महल की 800 राजपूत रानियों ने जौहर कियाथा ।
- इमारते: जौहरकुण्ड , हवामहल , नौखंडा महल आदि है ।
मण्डला का किला :
- इस किले का निर्माण गोण्ड राजा नरेन्द्र शाह ने करवाया था ।
- यह किला मण्डला जिले में स्थित है ।
- यह किला 16 वीं शताब्दी में बनवाया गया था ।
- इस किले में निजाम शाह के द्वारा राज राजेश्वरी की स्थापना कराई गयी है ।
सबलगढ़ का किला :
- इस किले का निर्माण मुरेना जिले के सबलगढ़ में हुआ है ।
- इस किले का निर्माण करौली के यदुवंशी राजा गोपीसिहं ने कराया था ।
- यह किला 18 वीं शताब्दी में बनवाया गया था ।
नरवर का किला :
- इस किले का निर्माण राजा नल ने करवाया था ।
- इस किले का निर्माण 8 किलोमीटर के क्षेत्र में हुआ है ।
- यह किला शिवपुरी जिले के नरवर में स्थित है ।
- यह किला सिद्ध नदी के तट पर एक ऊची पहाड़ी पर है ।
बांधवगढ का किला :
- इस किले का निर्माण भगवान श्रीराम ने लंका पर विजय पाने के बाद करवाया था ।
- इस किले का निर्माण 2800 फीट पर्वत पर हुआ है ।
- यह किला भाई का किला नाम से भी प्रसिद्ध है ।
- इस किले का विवरण नारद पंचरत्न और शिवसहिंता पुराण में भी है ।
- इमारते : क्षीरसागर कुण्ड , योगी की समाधी ।
ओरछा के किले :
- इन किलो का निर्माण वीरसिहं देव ने 17 वीं सदी में करवाया था ।
- यह किले टीकमगढ़ के बेतवा में नदी किनारे स्थित है ।
- इमारते : राजमंदिर, रामलला मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, जहाँगीर महल आदि है ।
मकड़ाई का किला :
- मकड़ाई के किले का निर्माण हरदा जिले में हुआ है ।
- इस किले का निर्माण राजपरिवार के राजा मकरंद शाह ने कराया था ।
- इस किले को पिंडारियों के हमलों से बचने के लिए बनाया गया था ।
- इमारते: चार द्वार भवन , राजपरिवार का निवास स्थान , बुर्जों एवं विशाल की बावड़ी ।
Logic-Guru Quiz Competition हेतु प्रश्नों के उत्तर निचे Comment Box में दे |
Q1. किला जो कुँए और बावड़ी के लिए प्रसिद्ध है ?
Q2. सबलगढ़ का किला का निर्माण किसने करवाया ?