संक्षिप्त परिचय : World Economic Forum
विश्व आर्थिक मंच (world economic forum) एक गैर-लाभकारी संस्था है और इसका मुख्यालय जिनेवा ( स्विट्ज़रलैंड ) मंच की स्थापना वर्ष 1971 में हुई थी | मंच के मुख्य उद्देश्य विश्व के व्यवसाय, राजनीति, शैक्षिक और अन्य क्षेत्रों में अग्रणी लोगों को एक साथ ला कर वैश्विक क्षेत्रीय और औद्योगिक दिशा तय करना है |
इतिहास :
- इस संगठन की पहली बैठक 1971 में यूरोपियन कमीशन और यूरोपियन प्रोद्योगिकी संगठन के सौजन्य से हुई थी |
- वर्ष 1987 में इसका नाम बदल कर विश्व आर्थिक मंच (world economic forum) कर दिया गया |
- प्रतिवर्ष जनवरी महीने में इसके बैठक का आयोजन होता है।
- राजनीतिज्ञों ने इस बैठक को अनेक बार एक तटस्थ मंच के रूप में भी इस्तेमाल किया |
सदस्यता :
- संस्था की सदस्यता उनकी संस्था के कार्य कलापों में सहभागिता पर निर्भर करती है ।
- सदस्यता के लिए वही कंपनी चुनी जाती हैं जो विश्व भर में अपने उद्योग में अग्रणी होती हैं अथवा किसी भौगोलिक क्षेत्र के प्रगति में अहम भूमिका निभा रहे होते हैं ।
महत्वपूर्ण गतिविधियाँ :
- world economic forum की वार्षिक शीतकालीन बैठक का आयोजन दावोस नामक स्थान पर किया जाता है |
- इस बैठक में लगभग 2500 लोग भाग लेते हैं जिसमें विश्व जगत के, अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिज्ञ, गिने चुने बुद्धि जीवी और पत्रकार प्रमुख होते हैं ।
- सभा में नीतिगत व्यापार के नायक, स्थानीय सरकार के नायक और गैर-सरकारी संस्थाओं का मिलन होता है और उस क्षेत्र में उन्नति के लिए आवश्यक कार्य और उसकी दिशा पर चर्चा होती है।
- यहाँ उन विषयों पर चर्चा होती है जिस पर विश्व समुदाय की चिंतन अत्यावश्यक मानी जाती है।