नर्मदा नदी – महत्वपूर्ण तथ्य | Important Fact of Narmada River in MP

0
Important-Fact-of-Narmada-River-in-MP
Important-Fact-of-Narmada-River-in-MP

परिचय – नर्मदा नदीं (narmada river) :

भारत की मुख्य सात नदियों में से नर्मदा नदीं (narmada river) मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नदी है तथा भारत की पांचवें नम्बर की बड़ी नदी है। नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक मैकल पर्वत श्रेणी से हुआ है जो अनूपपुर जिले में स्थित है। अमरकंटक भारत के पवित्र स्थलों में गिना जाता है, 1065 मीटर की ऊंचाई पर विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमालाओं के बीच स्थित हरा-भरा अमरकंटक प्रसिद्ध तीर्थ और नयनाभिराम पर्यटन स्थल है |

नर्मदा और सोन नदियों का यह उद्गम आदिकाल से ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रहा है, नर्मदा का उद्गम यहां एक कुंड से और सोनभद्रा के पर्वत शिखर से है, यहां का वातावरण इतना सुरम्य है कि यहां महज तीर्थयात्रियों का ही नहीं बल्कि प्रकृति प्रेमियों का भी तांता लगा रहता है दिल्‍ली से अमरकंटक की दूरी 989 किलोमीटर है नागपुर से यह 445 किलोमीटर दूर है अमरकंटक जाने के लिए अक्‍टूबर से मार्च तक का समय सबसे अच्‍छा है |

निर्मित जलप्रपात :

  • सहस्रधारा जलप्रपात ( महेश्वर, खरगोन ), दर्धी जलप्रपात, मानधाता जलप्रपात
  • कपिल धारा एवं दुग्ध धारा जलप्रपात ( अनूपपूर ), धुआंधार जलप्रपात ( भेड़ाघाट, जबलपुर ) ।

निर्मित बांध :

  • इंदिरा सरोवर ( खंडवा ), सरदार सरोवर (नवेगाव, गुजरात), महेश्वर परियोजना ( महेश्वर)
  • बरगी परियोजना ( बरगी,जबलपुर), ओमकरेश्वर परियोजना।

तटीय शहर :

  • अमरकंटक, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, निमाड, मंडला, ओमकारेश्वर,
  • महेश्वर, बडवानी, झाबुआ, धार, बडवाह, सांडिया आदि।

महत्वपूर्ण तथ्य – नर्मदा नदी (narmada river) :

  1. मध्यप्रदेश की जीवन-रेखा नर्मदा को कहा जाता है। साथ ही नर्मदा को पर्वतराज मैखल की पुत्री रेवा के नाम से भी जाना जाता है।
  2. मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नदी नर्मदा है तथा भारत की पांचवें नम्बर की बड़ी नदी है |
  3. अमरकंटक वन प्रदेश समुद्र तल से 3500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।
  4. भारत में चार नदियों को चार वेदों के रूप में जाना जाता है। गंगा को ऋग्वेद, यमुना को यजुर्वेद, सरस्वती को अथर्ववेद और नर्मदा को सामदेव।
  5. अपने उद्गम स्थल से 8 कि.मी. दूरी पर दुग्धधारा जलप्रपात तथा 10 कि.मी. पर दूरी पर कपिलधारा जलप्रपात बनाती हैं।
  6. नरसिंहपुर-होशंगाबाद की धरती को अभिस्पर्श करती नर्मदा खंडवा से गुजरते हुए महेश्वर के पास 8 कि.मी. का सहस्त्रधारा जलप्रपात बनाती है।
  7. भडूच शहर की पश्चिमी दिशा में खम्भात की खाड़ी में गिरकर अरब सागर में विलीन हो जाती है अर्थात यह पूर्व से पश्चिम की तरफ बहती है
  8. पुण्यदायिनी नर्मदा मां का जन्मदिवस प्रत्येक वर्ष माघ शुक्ल सप्तमी को ‘नर्मदा जयंती महोत्सव’ के रूप में मनाया जाता है।
  9. सम्पूर्ण भारतवर्ष में माँ नर्मदा को देवी के रूप में पूजा जाता है |
  10. नर्मदा नदी की कुल लंबाई 1312 किमी. है तथा मध्यप्रदेश में कुल लंबाई 1077 किमी।
  11. यह डेल्टा नहीं एस्चुरी बनाती हैं ।
  12. यह तीन राज्यों (मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात) से बहते हुए अरब सागर में खंभात की खाड़ी में समाहित हो जाती है ।
  13. नर्मदा नदी कों अन्य नामों से भी जाना जाता है – नामोदास, सोमोदेवी, रेवा, शंकरी ।
  14. इसकी 41 सहायक नदियाँ हैं जिनमें से प्रमुख है – करजन, शेर, बनास, मान, तवा, हिरण, शक्कर, दूधी आदि।

इसे भी पढ़े :